रांची (ब्यूरो) । रांची के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में 13 व 14 मई को सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल झारखंड की मेजबानी व सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल इंडिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैंपियनशिप हो रही है। इसमें देश भर से लगभग 700 कराटे खिलाड़ी एवं 50 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं चैंपियनशिप में मेजबान टीम झारखंड के भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

सभी जिले से आएंगे खिलाड़ी

ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैंपियनशिप में मेजबान टीम झारखंड के खिलाडिय़ों के फस्र्ट फेज चयन में लोहरदगा के कुल 11 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है, जिसमें 6 लड़कियां और 5 लड़के हैं। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक एवं सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल झारखंड के राज्य प्रतिनिधि रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर सभी जिले से खिलाडिय़ों को सेलेक्ट किया जा रहा है, ताकि मेजबान टीम का प्रदर्शन अच्छा हो सके। मालूम हो कि रेंसी सुनील किस्पोट्टा का चयन हाल ही में स्टेट ट्रेनर के तौर पर किया गया है।

इनका हुआ चयन

चयनित खिलाडिय़ों को इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, लोहरदगा जिला प्रतिनिधि देवंती कुमारी, राकेश तिर्की, कुंदन उरांव, पीटर कच्छप आदि ने बधाई दी। चयनित खिलाडिय़ों में मोहन टाना भगत, सूरजमणि कुमारी, राखी कुमारी, आरम अंसारी, अशालीन अंसारी, अमृता कुमारी, रोशनी उरांव, रानी कुमारी, सूरज उरांव, खुशबू तिर्की, अंशु तिर्की समेत अन्य खिलाडिय़ों के नाम शामिल हैं।