रांची (ब्यूरो) । खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय के तत्वावधान में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम परिसर में रविवार को द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापान हुआ। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक दिलीप तिर्की के रूप मौजूद रहे। वहीं संस्कृतिक कार्यक्रम एवम सार्टिफिकेट वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया।

समापन समारोह के विशिष्ठ अतिथि दिलीप तिर्की ने विचार रखा। वहीं समापन समारोह में डॉ सरोजनी लकड़ा, खेल निदेशक, खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय ने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी सभी जिला खेल पदाधिकारीयों, खेल संघ के पदाधिकारीयों का उत्साहवर्धन किया।

एडुकेटर्स पर विचार रखा

इसके पूर्व दुसरे दिन के पहले अध्याय में झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक ने फेयर प्ले अन्तर्गत ओथ, ब्रेकिंग रूल्स,अन फेयर जज द स्पोर्टिंग स्प्रिट, एरिया स्पेसिफिक, प्रमोशन फेयर प्ले, पेरेंट्स, मीडिया स्पेक्टेटर्स, ऑफिसियल, कोच, एडुकेटर्स से सम्बन्धित विचार रखे। वहीं दुसरे और तीसरे अध्याय में वाय गुड गवर्नेस इज रिक्वायर एंड प्रिंसिपल ऑफ गवर्नेस एवम मीडिया एंड गुड गवर्नेस पर

विस्तारपूर्वक डॉ उमा कांत सिंह (मध्य प्रदेश)ने अपने वक्तव्य रखा। चौथे अध्याय में अंतरराष्ट्रीय वक्ता ऑनलाइन के माध्यम से मिस्टर स्टीफन मुदावारीमा (जिम्बाम्बे) ने डोपिंग एवम अन्य विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया। पांचवें अध्याय में ग्रुप विमर्श किया गया।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम के अवसर पर अवर सचिव खेल निदेशालय देव शंकर दास,ओलंपियन मनोहर टोपनो, देवेंद्र सिंह, 20 जिला खेल पदाधिकारी,16 खेल संघ के पदाधिकारी पदाधिकारी,एन एस एस के ब्रजेश कुमार, एन वाई के उपनिदेशक एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे, एसके पांडेय, कोच हरेंद्र सिंह,योगेश प्रसाद, प्रभात रंजन तिवारी, मोहन कुमार,करुणा पूर्ति, डी.साइस्वरी समेत अन्य उपस्थित थे एवम वेेबीनार के माध्यम से झारखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवम विभिन्न खेल संघों पदाधिकारी उपस्थित रहे।