रांची (ब्यूरो) । रामनवमी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज तथा बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति ने कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के बाहर सेवा शिविर लगाया। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा साहब के बाहर छबील का काउंटर लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई।

चाय का स्टाल लगा

बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर के समीप चाय का स्टाल लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था की गई। यह दोनों सेवा शिविर सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक लगाए गए।

शिविर में सत्संग सभा के बसंत काठपाल, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा,भूपिंदर सिंह तथा बहावलपुरी पंजाबी समाज के डॉ सतीश मिढ़ा,ललित किंगर,अश्विनी सुखीजा,नरेश पपनेजा, मुकेश बजाज,राकेश बरेजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,मोहन खीरबाट,कामराज खत्री,हरीश नागपाल, जितेंद्र मुंजाल, प्रमोद चूचरा, कवलजीत मिढ़ा,कमलेश मिढ़ा,बिमला किंगर,रवि नागपाल,मधु मक्कड़, कंचन सुखीजा एवं पिंकी अरोड़ा समेत अन्य शामिल थे।

कम नहीं हुई आस्था

तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी

भक्तिमय, शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही घरों में महावीरी झंडा लगाया गया। लोगों ने सुबह अपने घरों में पूजा अर्चना की एवं शाम को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ-साथ बारिश शुरू हो गई, लेकिन राम भक्तों की आस्था कम नहीं हुई। लोगों ने भींग कर शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बूढ़े, जवान और बच्चों ने लाठी, तलवार और भाले से एक से बढकर एक करतब दिखाया। बारिश के बीच लोगों की उमंग देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा में अच्छी संख्या में महिलाओं की भी शामिल थी, जिन्होंने सभी का हौसला बढ़ाया है। तमाड़ के रडग़ांव में भी भारी बारिश के बीच रामनवमी का यह त्यौहार हर्ष उल्लास और शांतिमय वातावरण में संपन्न हो गया।