रांची (ब्यूरो) । इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड में चयन प्रक्रिया के लिए छात्रों को छह चरण की परीक्षा चक्र से गुजरना होता है। मैथ्स में भारतीय ओलंपियाड क्वालीफायर के तीसरे चरण की परीक्षा 15 जनवरी 2023 को हुई जिनमें जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के कक्षा 11वीं के छात्र शौर्य कुमार ने सफलता हासिल कर चौथे चरण के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। तीसरे चरण में पूरे भारत से कक्षा आठवीं से ग्यारहवीं संवर्ग में 48 छात्र शामिल हुए थे जिसमें झारखंड से केवल एक छात्र शौर्य कुमार ही सफलता का परचम लहरा सके।

एक महीने की होगी ट्रेनिंग

इस चरण में चयनित छात्र इंडियन मैथेमेटिकल ओलंम्पियाड के ट्रेनिंग कैम्प द्वारा एचबीसीएसई मुम्बई में 14 अप्रैल-13 मई 2023 तक चलने वाले प्रशिक्षण का हिस्सा बनकर एशिया पैसेफिक मैथेमेटिक्स ओलंम्पियाड परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में एशिया और अमेरिकी देशों के चयनित छात्र भी शामिल होते हैं।

मैथ्स से डरें नहीं

जवाहर विद्या मंदिर के प्राचार्य समरजीत जाना ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शौर्य को बधाई दी और आगामी चरण की परीक्षा के लिए शुभकानाएं देते हुए कहा कि जेवीएम, श्यामली की मेधा-भूमि काफी उर्वरा है। गणित विज्ञान का द्वार है। छात्र विज्ञान के कई रहस्य अपने तार्किक विचारों और गणितीय संकल्पनाओं से पता लगा सकते हैं। वहीं मृदुभाषी शौर्य कुमार ने कहा कि गणित विषय से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमें इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए फिर धीरे-धीरे यही विषय हमारे लिए मनोरंजक बन जायेगा।

इनका है आयोजन

मैथ्स की प्रतिभा को सम्मान देने, उन्हें परखने, निखारने और चयनित छात्रों का इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में भारत से प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों में शामिल करने के उद्देश्य से मैथमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स, होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन, और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के द्वारा संयुक्त रूप से इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमैटिक्स की परीक्षा आयोजित की जाती है।