रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 47वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ भव्य तरीके से किया गया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने महाबली बजरंगबली की दिव्य पावन अखंड जोत जलाकर केसरिया पेड़ा, चना, गुड़, फल का प्रसाद अर्पित किया। नारनौली ने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ व पाठ वाचन करने वालों का चंदन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

सैकड़ों भक्त जुटे

पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ साज बाज के धुन के बीच श्री गणेश वंदना व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया। सैकड़ों भक्तों ने भक्ति भाव के साथ पाठ किया। महाआरती की गई व भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा निवेदित कर श्री हनुमान जी के दरबार में मत्था टेका। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, मोनू, अनिल नारनौली, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, श्याम सुंदर जोशी, अभिषेक सरावगी ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

शनिवार को श्याम भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शनिवार 29 अप्रैल को शाम 5 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारा होगा। मेडिका अस्पताल (रांची) के प्रबंध व्यवस्था के प्रमुख अनिल शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट) सुनीता शर्मा रामअवतार जांगिड़ (जीएम) पूनम जांगिड़ श्री ज्ञानेश झा (वित्त प्रमुख) प्रियंका झा अपने अपने परिवार के साथ भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे। अध्यक्ष सुरेश सरावगी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने भक्तजनों को भंडारे में आमंत्रित किया है।