रांची (ब्यूरो)। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, खाटू नरेश की जय जयकारों से हरमू रोड श्री श्याम मंदिर कैंपस गूंज रहा था। मौका था श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित 31वें श्री श्याम भंडारे का। महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि श्री श्याम भंडारे के अवसर पर ईडली व नारियल चटनी का प्रसाद बनाया गया। सबसे पहले खाटू नरेश सहित श्री श्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं तथा गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया गया, इसके बाद प्रसाद बंटना शुरू हुआ। चुटिया निवासी प्रमोद कुमार, पूनम देवी पोद्दार ने परिवार संग भंडारे की सेवा निवेदित कर श्री श्याम भंडारे के वितरण की शुरुआत की।

3 हजार से ज्यादा लोगों को प्रसाद

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में मंडल मंदिर के कार्यकर्ताओं स्वयंसेवकों ने तीन हजार से ज्यादा भक्तों को भंडारे का प्रसाद बांटा। संपूर्ण श्री श्याम मंदिर परिसर भक्त जनों से भरा हुआ था। शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित भंडारे के बहाने भक्तजन खाटू नरेश का दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे। महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण, प्रदीप राजगढिय़ा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उपमंत्री अनिल नारनोली, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, पूर्व सांसद अजय मारू, अरुण बुधिया, सर्वश्री मनोहर केडिया, अनुज मोदी, राजेश चौधरी, रतन शर्मा, आशीष डालमिया, स्नेह पोद्दार राजीव मित्तल, राजेश कटारुका, अमित सराओगी, राहुल मारु, पवन साहित्य, संतोष पोद्दार, सुभाष मंगल, निखिल नारनौली, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, किशन शर्मा, रोशन खेमका, मनोज खेतावत, अन्नपूर्णा सराओगी, कविता मित्तल, स्नेहा पोद्दार रमा सराओगी सहित 70 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भंडारे वितरण में सहयोग किया।

आज शरद पूर्णिमा उत्सव

रविवार को शरद पूर्णिमा उत्सव हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश खाटू धाम के मंदिर की परंपरा के अनुसार आयोजित होगा। प्रात: 9 बजे से श्री सत्यनारायण कथा व श्री शालिग्राम पूजन होगा। रात 9 बजे से भव्य भजन संकीर्तन होगा। श्री श्याम संघ रांची व प्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता अग्रवाल द्वारा भजनों का गायन किया जाएगा। मंडल के सदस्य उत्कर्ष लोहिया अपनी माता शारदा लोहिया के साथ रात 9 बजे बाबा की अखंड पावन जोत प्रज्वलित करेंगे। श्वेत वस्त्र, श्वेता लाइट्स, श्वेत फूल, श्वेता भूषण, श्वेत प्रसाद से श्री श्याम मंदिर जगमग करेगा। कार्यक्रम संयोजक स्नेह पोद्दार व मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी श्याम भक्तों से आने का निवेदन किया है।