रांची (ब्यूरो) । ब्रदर्स ऐकेडमी के छात्रों ने भी आईआईटी जेईई परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। श्रेयश संजय, मोहम्मद यलनाज, हर्षित आनंद, हर्षल राज, तुषार धानुका, भास्कर जालान, आकाश कुमार, यश कुमार, तान्या चौधरी, साहिल आकाश, सिद्धांत कुमार, समृद्धि केडिया, देव प्रकाश, रोहन कुमार एवं अन्य ने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छात्रों के झूमते समूह ने एक स्वर में अपनी सफलता का श्रेय ऐकेडमी के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया।

सफलता की राह पर लाया

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन ने ही हमें सफलता की राह पर ला खड़ा किया है। सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशा-निर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज संचालन और इनका विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है। संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेन्दु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी एडवांस परीक्षा में भी इन छात्रों से विशिष्ट प्रदर्शन अपेक्षित है, क्योंकि बच्चों ने पूरे वर्ष कड़ी मेहनत कर अपनी क्षमता को निखारा है।

संतोश रवानी ने बढ़ाया मान

जेईई मेंस 2024 जनवरी सत्र के जारी परिणाम में द पाठशाला के ब'चों का प्रदर्शन शानदार रहा। संतोष रवानी 99.71 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान के टॉपर बने। पियूष 99.13 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है, धैर्य पाण्डे (98. 57), निशा लक्ष्मी (98.15), रौनक (97.28), हर्ष वर्धन (97.28) प्राप्त कर संस्थान को गौरवागित किया है। आदीतीरी (96.8 (96.8), हर्षित (96.13)। अभीनव (95.53), सार्थक (95.31), प्रर्या (96.37), हर्ष, उत्र्कष, राजीव, ईशू, प्रखर, अभीनव प्रकाश, निलेश जेईई मेंस उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का मान बढ़ाया है। पियूष (99.13) द पाठशाला के थ्री इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र हैं। धैर्य पाण्डेय (98.57) फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र है। निशा लक्ष्मी (98.15) गल्र्स कैटेगरी में वन इयर टार्गेट बैच में टॉपर बने हैैं। अदीती (96.8) ने भौतिकी विषय मे (99.53) प्राप्त की है, हर्षित (96.13) फिजिक्स मे (99.13) परसेंटाइल प्राप्त किया है। सभी सफल छात्रों ने द् पाठशाला के सभी शिक्षको के कुशल मार्गदर्शन को और स्टडी मेटेरियल को अपने सफलता का श्रेय दिया है। द पाठशाला के निदेशक शिव शंकर कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और जेईई एंडवास परिक्षा मे बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी है।