रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव 2024 की शनिवार को प्रात: 8 बजे पंडित शंकर लाल शास्त्री द्वारा पूजा आरंभ कर गणेश पूजन के साथ अखंड दीप प्रजलित कर शुरू की गई। इसके बाद 11 बजे से सभी देवी देवताओं की आवाहन तथा हवन पूजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष श्रवण जालान के नेतृत्व में समस्त श्याम परिवार निशान पूजन एवं सभी देवी देवताओं पूजन किया जिसमें श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष श्रवण जालान, महामंत्री मंटू जालान, महोत्सव संयोजक कमल जलन बनकट, विनय भाटिया, महेश सेन, जयदीप राज, अमित चौधरी, प्रकाश दालानीया, मनोज अग्रवाल, पवन शर्मा तथा श्याम परिवार के काफी सदस्य मौजूद थे।

मनमोहन रूप होंगे

शनिवार को श्री श्याम परिवार द्वारा प्रभु श्री श्याम की विशाल निशान शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकल जाएगी, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में निशान धारक महिला एवं पुरुष 301 निशान लेकर श्याम हवेली दुर्गा बाड़ी में रोड रांची शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पहुंचेंगे। इस शोभायात्रा में विशेष आकर्षण में मनमोहन रूप होंगे। रथ पर विराजित प्रभु श्री श्याम श्री राधा कृष्ण एवं गोपियों की मनमोहक झांकी, झारखंड के लोक प्रसिद्ध ढाक पार्टी, सुमधुर भजनों की अमृत गंगा का रसपान करते हुए सभी भक्त नाचते झूमते हुए प्रभु श्री श्याम का निशान लेकर चैलेंगे, जिसमें भजन प्रस्तुति में मुख्य रूप से मंटू जालान, महेश सैन, पवन शर्मा, मदन सोनी आदि शामिल रहेंगे।