-समुदाय विशेष का झंडा जलाने के बाद बिगड़ा माहौल, फूंकी स्कूटी व बाइक

-जिला प्रशासन ने की अफवाह से बचने की अपील

रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर सद्भाव बिगाड़ने की साजिश हुई, लेकिन अमन पसंद लोगों व प्रशासन की सूझबूझ साजिश को नाकाम कर दिया गया। शुक्रवार की रात लगभग दस बजे डोरंडा के कृष्णा पार्क के समीप लगे समुदाय विशेष के झंडे को नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने जलाने की कोशिश की। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने पहले दोनों युवकों को खदेड़कर पकड़ा। इसके बाद पिटाई की, फिर उनकी बाइक व स्कूटी फूंक डाली। इसके बाद माहौल बिगड़ने लगा। ऐन वक्त पर वहां पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद स्थिति को काबू में किया। सूचना मिलते ही वहां समाज के अमन पसंद लोग भी पहुंच गए। किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में कर लिया। मौके पर सिटी एसपी अमन कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद डोरंडा इंस्पेक्टर आबिद खान सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। इधर, डोरंडा इलाके में जिला बल व आरपीएफ बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई। अधिकारी लगातार दो दिनों तक गश्त करते रहे। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो चुकी है। पुलिस बल तैनात है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद ने अफवाहों से बचने की अपील की है।