रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में अब स्मार्ट मीटर काम करना शुरू हो चुका है। हालांकि, अभी लाइव टेस्टिंग ही चल रही है, लेकिन अब यह शुरू हो गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजधानी रांची के उपभोक्ताओं के यहां नए बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर प्रीपेड लगाए गए हैं, जो प्रीपेड मोड फं क्शन पर अपना काम करना शुरू कर दिए हैं। जेबीवीएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि नए कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करते समय जिन उपभोक्ताओं ने जमानत राशि जमा की थी, उनकी बिजली खपत नए कनेक्शन के बाद आने वाले बिजली बिल में जोड़कर दी जाएगी।

प्रीपेड में बदलते ही मैसेज

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जीएम संजय सिंह ने बताया कि जिन स्मार्ट मीटर को प्रीपेड किया जा रहा है वे सभी अगले 6 महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेंगे। वहीं, स्मार्ट मीटर जैसे ही प्रीपेड मोड में तब्दील होंगे। वैसे ही उपभोक्ताओं के मोबाइल में स्वागत का एक मैसेज आएगा। इसमें उपभोक्ताओं का यूनिक अकाउंट नंबर रहेगा। इसके अलावा बिजली मद में उपभोक्ताओं की खपत के अनुसार बाकी बचे शेष राशियों का जिक्र भी रहेगा।

ट्रायल में दिक्कत की करें कंप्लेन

नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल की तरफ से यूनिक अकाउंट नंबर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है। क्योंकि नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं के साथ जो भी कम्यूनिकेशन होगा। वो यूनिक अकाउंट नंबर के आधार पर ही होगा। जेबीवीएनएल की तरफ से कहा गया है कि टेस्टिंग फेज के दौरान अगर उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई शिकायत होगी तो उन्हें परेशान या घबराने की जरूरत नहीं हैं। वे निगम की ओर से गठित कंट्रोल रूम द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9431135503, 9431135515, 9431708974, 9431709171 और 9431135535 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का हल जल्द किया जाएगा।

किस सब डिवीजन में कितने स्मार्ट मीटर लगे

सब डिवीजन संख्या

अशोक नगर 182

आरएमसीएच 166

कांके 86

हरमू 98

डोरंडा 133

अपर बाजार 104

लालपुर 56

एचईसी 40

मेन रोड 111

रातू रोड 71

टाटीसिलवे 36

तुपुदाना 39

कोकर 105

कुल 1227

सिटी में स्मार्ट मीटर को प्रीपेड किया जा रहा है। सभी मीटर अगले 6 महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेंगे। वहीं, स्मार्ट मीटर जैसे ही प्रीपेड मोड में तब्दील होगा, वैसे ही उपभोक्ताओं के मोबाइल में स्वागत का एक मैसेज आएगा। अभी रांची में 1227 स्मार्ट मीटर प्रीपेड हुए हैं।

-संजय सिंह, जीएम, जेबीवीएनएल