रांची (ब्यूरो): गोस्सनर कॉलेज एनएसएस इकाई 1-2 की ओर से पहाड़ी टोला बस्ती में सात दिवसीय स्पेशल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 17 से 23 सितंबर तक चलने वाले इस कैंप में एक सौ स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। तीसरे दिन महिलाओं की सशक्तीकरण पर चर्चा की गई। स्लम बस्ती की महिलाएं कैसे स्वावलंबी बन सकती हैं इस पर जानकारी दी गई। कॉलेज की बर्शर और हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो आशारानी केरकेट्टा ने इस पर अपना मंतव्य रखा। विद्यार्थियों ने अपना 2 दिनों का रिपोर्ट तैयार किया। कार्यक्रम में गोस्सनर कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अनिता अंजू खेस्स, डॉ सुब्रतो कुमार सिन्हा, डॉ कोरनेलियुस मुख्य रूप से मौजूद थे।

लक्ष्य निर्धारण जरूरी

शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि आकाशवाणी रांची के पूर्व कार्यक्रम अधिशासी डॉ गनौरी राम ने कहा कि मंजिल तक पहुंचने के लिए लक्ष्य निर्धारण जरूरी है। उन्होंने बच्चों से जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी लाने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियर राकेश कुमार ने कहा कि आगे बढऩे के लिए पढ़ाई के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है।

संवेदनशील होने की जरूरत

कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) के डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा और आरयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने किया। डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि समाज में रोशनी लाने के लिए खुद को संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्होंंने एनएसएस वॉलेंटियर्स और बस्ती के बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे आएं। डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि बस्ती के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है।