रांची (ब्यूरो) । संत गैब्रियल एंड मोनिका स्कूल एदलहातू में 14 वां स्थापना दिवस सह शैक्षणिक अवार्ड दिवस मनाया गया। सौ परसेंट परीक्षा फल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय नंबर वन कोलाबा, मुंबई की रिटायर्ड शिक्षिका शांति केरकेट्टा ने बच्चों को प्रोत्साहन और आशीर्वचन प्रदान किए$ उनके हाथों से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स तथा उनके पैरेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मेहनत करने को कहा

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम मिस डेजी मुस्कान के निर्देशन में बच्चों के प्रस्तुत किया$ इस अवसर पर संस्थापिका, निदेशक सह प्रिंसिपल डॉ सुषमा केरकेट्टा ने अपने पिता को और सर को याद किया साथ ही पिता के कठिन कार्यों और मेहनत की चर्चा की। उन्होंने बच्चों को निरंतर इमानदारी पूर्वक मेहनत करने का संदेश दिया तथा माता-पिता एवं अभिभावकों को अपने पिता की तरह ही बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षा के महत्व को लेकर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया$ स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने बच्चों को परिवार राज्य तथा देश की बहुमूल्य धरोहर बताया और खुद को तराशते हुए देश और राज्य का नाम ऊंचा करने का संदेश दिया।

अनुभव शेयर किया

विशिष्ट अतिथि शांति केरकेट्टा ने जीवन के संस्कारों के साथ माता पिता के आदर शिक्षकों को सम्मान देना एवं लक्ष्य साध कर निरंतर आगे बढ़ते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचने का संदेश दिया और अपनी 30 वर्षों के शैक्षणिक यात्रा के अनुभव भी बताया$ कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य साइमन सारकी ने किया$ कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक एवं माता-पिता उपस्थित थे$ शिक्षक संजय सिंह, शालिग्राम, अरुण, शिक्षिकाएं संगीता सिंह, मनोरमा सिंह, अर्चना गुप्ता, रिंकू देवी, अंजलि, शीतल गुरुंग, गुलराणा, प्रेमा, जीवंती, उषा रानी, नेहा, सोनाली आदि उपस्थित थे।