रांची (ब्यूरो)। अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक पहुंचना रांची और बाहर के लोगों के लिए आसान होगा। किसी को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा एक नयी सड़क रांची रेलवे स्टेशन से लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक के लिए बनाई जाएगी। इस सड़क के बन जाने से जमशेदपुर, गिरिडीह बोकारो, धनबाद, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग इलाके से आने वाले पैसेंजर्स को शहर के बीचों-बीच जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वह इस नई सड़क से समय से पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। पथ निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और इस पर काम किया जा रहा है।

घंटों जाम में फंसते हैैं लोग

रांची की जो मौजूदा स्थिति है, उसमें अभी एयरपोर्ट पहुंचना लोगों के लिए नाकों चने चबाने जैसा है। अभी शहर में चारों तरफ कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। इस कारण लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घर से सही समय से एक से डेढ़ घंटे पहले निकलना पड़ता है। आए दिन एयरपोर्ट जाने के लिए लोग जाम में फंसते हैं, खासकर हजारीबाग जमशेदपुर से आने वाले लोग और शहर में बरियातू, बूटी मोड़, कोकर, लालपुर से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। इस सड़क के बन जाने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को आसानी होगी।

इन इलाके के लोगों को सुविधा

इस रोड के बनने से एयरपोर्ट जाना काफी आसान होगा, आवागमन फ्री होगा। कोई भारी ट्रैफिक का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बनने से चुटिया, डोरंडा, मेन रोड, एचईसी नामकुम, हटिया, तुपुदाना रिंग रोड सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। यह रोड रिंग रोड से एयरपोर्ट होते हुए रांची रेलवे स्टेशन को सीधा जोड़ेगा। वहीं, जमशेदपुर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगा।

फोर लेन होगी सड़क

रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची तक एक नया फोरलेन रोड बनाया जायेगा। पथ निर्माण विभाग इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। यह सड़क पूरी तरह से नई और ग्रीनफील्ड होगी। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप हेथू के पास से यह रोड बनेगा जो रांची रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा। चुटिया से सटे इलाके से नदी किनारे यह रोड बनेगा जो नामुकम भी क्रॉस करते हुए एयरपोर्ट तक जायेगा। इसका एलाइनमेंट लगभग तैयार है, ग्रीनफील्ड रोड होने की वजह से कोई मकान-दुकान तोडऩे की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे स्टेशन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक जोडऩे के लिए पूरी जमीन खाली है। सिर्फ चुटिया के पास कंजेशन है। यह देखा जा रहा है कि यहां पर कैसे रोड का निर्माण कराया जाये।

4.5 किमी लंबी सड़क

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 4.5 किमी लंबे इस रोड को कुछ दूर तक एलिवेटेड बनाया जायेगा और कुछ किमी फोरलेन रोड बनाया जायेगा। इसका एलाइनमेंट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है, टेंडर निकाला गया है। एक आकलन के अनुसार करीब 70-80 करोड़ रुपये इसमें खर्च होंगे। इसमें जमीन अधिग्रहण का भी लागत होगा। पथ निर्माण विभाग इस रोड निर्माण के लिए सर्वे कर रहा है। जल्द ही डीपीआर इत्यादि तैयार कराके राज्य सरकार से भी इसकी स्वीकृति ली जाएगी। यह रोड वर्तमान डोरंडा होकर हिनू होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने के अलावा बेहतर विकल्प देगा जो पूरी तरह से फोरलेन होगा।

एलिवेटेड रोड से भी आसान

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने के लिए रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर बन जाने से भी लोगों को एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा। रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए सैटेलाइट चौक तक फोर लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है। इसकी लंबाई 4.50 किमी होगी। कॉरिडोर के नीचे 7 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, ताकि एयरपोर्ट से सेटेलाइट चौक का ट्रैफिक ऊपर से निकल जाए और नीचे का ट्रैफिक स्मूद रहे।

8 से 10 हजार यात्रियों का मूवमेंट

8 से दस हजार यात्रियों का रोजाना मूवमेंट होता है एयरपोर्ट और हटिया रेलवे स्टेशन पर। हिनू, बिरसा चौक पर वाहनों का दबाव बढऩे से अक्सर यात्री जाम में फंसते हैं। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से एयरपोर्ट से सेटेलाइट चौक के बीच वाहनों का मूवमेंट ऊपर से हो जाएगा। स्टेशन जाने वाले वाहन सैटेलाइट चौक से नीचे से निकल जाएंगे।