रांची (ब्यूरो) :जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा, जामवंत के बचन सुहाए सुनि हनुमंत हृदय अति भाए हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर संध्याकाल उपरोक्त श्लोक के पाठ से गूंज रहा था। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को 21वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। हनुमान नगर रिंग रोड निवासी चंदन कुमार जायसवाल, रूबी देवी जायसवाल ने परिवार संग श्री हनुमान जी महाराज की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित कर गुड़, चना, पेड़ा, केला, फल का प्रसाद अर्पित किया और झारखंड की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

पूजन अनुष्ठान संपन्न

मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने यजमान जयसवाल परिवार से पूजन अनुष्ठान संपन्न करवाया। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को निरंतर श्री हनुमान जी महाराज की आराधना का कार्यक्रम हो रहा है। प्रसिद्ध पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्त जनों से श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करवाया। पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया। मंदिर परिसर बजरंग बली की जय-जयकार से गूंज रहा था। महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण, प्रदीप राजगढिय़ा, मंत्री गौरव अग्रवाल, उपमंत्री अनिल नारनोली, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, रतन शर्मा, कमल लोहिया, पवन गोयनका, प्रदीप मोदी, विकास मोदी, संजय सराफ आदि उपस्थित थे।

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार की शाम पांच बजे से 32वां श्री श्याम भंडारा होगा। स्मृति शेष देवी प्रसाद गायत्री, देवी चौधरी के पुत्र राजेश, अजय, रूपेश चौधरी परिवार संग श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तों से श्री श्याम भंडारे में भाग लेने का आग्रह किया है।