रांची (ब्यूरो): जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर। दीन दयाल विरद संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सप्तम श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ विधिवत रूप से संपन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर मंगलवार को संध्या पाठ का आयोजन किया गया।

प्रसाद का वितरण किया

रवि भाला, श्रेष्ठा भाला व कृष भाला ने श्री हनुमान जी महाराज की अखंड 'योति प्र'वलित कर पेड़ा, गुड़, चना, केला, मीठे आम का भोग अर्पित किया। इसके बाद ओम शर्मा व सहयोगियों के सानिध्य में श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ सैकड़ों भक्तों से करवाया। इस अवसर पर अन्नपूर्णा व स्वाति सरावगी द्वारा 201 मीठे आम की सेवा निवेदित की गई.संध्या 6.30 बजे श्री हनुमान जी महाराज की महा आरती करके भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

आज खाटू नरेश का महास्नान

बुधवार को खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान पर्व आयोजित होगा। फूलों की विभिन्न प्रकार की सुगंधित मालाओं को कोलकाता के विशेष कारीगर तैयार कर रहे हैंइस अवसर पर बाबा श्याम को नवीन बागा (वस्त्र)पहनाकर मंदिर के आचार्य द्वारा भव्य श्रृंगार कर प्रात: 8.30 बजे शृंगार आरती की जाएगी। इसके बाद पंचमेवा का भोग निवेदित किया जाएगा और श्याम भक्तों के बीच वितरण किया जाएगा। श्याम प्रेमियों के लिए अमावस्या स्नान एवं एकादशी का विशेष महत्व है मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने सभी श्याम प्रेमियों को इस महास्नान में शामिल हो पुण्य के भागी बनने के लिए आमंत्रित किया है।

इनका रहा योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उप मंत्री अनिल नारनौली, स्नेह पोदार, रतन शर्मा, प्रदीप मोदी, मीरा अग्रवाल, संजय सराफ का विशेष योगदान रहा।