रांची (ब्यूरो) । सांसद संजय सेठ, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय जयसवाल ने भारी उद्योग मंत्री, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी से सप्लाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर बातचीत की। मंत्री ने निदेशकों को आदेश देते हुए कहा कि आज के आज वेतन होना चाहिए उसके बाद मिडिल मैनेजमेंट ने आनन-फानन में आज वेतन भुगतान कर दिया। इसको लेकर सप्लाई कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। इसके लिए सभी कर्मियों ने सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय जयसवाल का आभार जताया है।

ये रहे मौजूद

मौके पर मुख्य रूप से एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद, सचिव विकास तिवारी, जीतू लोहरा, बसंत पलाई, रविकांत, उदय शंकर, सुधीर चौधरी, अनिल तिवारी, प्रमोद कुमार, मनोज पाठक, अजय शर्मा, रंथु लोहार, शिवकुमार जगदीश सिंह समेत भारी संख्या में सप्लाई कर्मी मौजूद रहे।

समर्पण शाखा ने बुजुर्गों को खिलाया खाना

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने जन सेवा के तहत डीएवी नंदराज स्कूल कैंपस स्थित ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को भोजन करवाया। जन सेवा प्रभारी कविता सोमानी व शुभा अग्रवाल ने कार्यक्रम को लाइनअप किया। भोजन दानदाता कृष्णा अग्रवाल और नेहा पारस पुरिया रहे, उन्होंने अपने ब'चे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आश्रम में भोजन करवाया।

लोग खुश हुए

आश्रम के लोग समर्पण की सेवा से काफी खुश हुए। सभी को आशीर्वाद दिया। मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्षा स्वेता भाला, सुमिता लाठ, राधा ड्रोलिया, विनीता सिंघानिया, मीना ताइवला, कविता सोमानी, शुभा अग्रवाल, सपना सिंघानिया, कृष्णा अग्रवाल, नेहा परसपुरिया, पूजा अग्रवाल, स्मिता उपस्थित थीं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।