स्लग: रिम्स में मेडाल लैब के स्टाफ्स की मनमानी, परिजनों ने की कंप्लेन

-डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने लगाई फटकार

<स्लग: रिम्स में मेडाल लैब के स्टाफ्स की मनमानी, परिजनों ने की कंप्लेन

-डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने लगाई फटकार

सरकार से पैसे ऐंठने का खेल
जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत किसी भी महिला या उसके नवजात बच्चे का इलाज मुफ्त में किया जाना है। जहां दवाई से लेकर बच्चे के डायपर भी रिम्स में फ्री उपलब्ध कराया जाता है। इसका भुगतान सरकार करती है। ऐसे में मेडाल वाले बार-बार टेस्ट के नाम पर सैंपल कलेक्शन कर बिल बनाते हैं। इसके बाद उनका बिल पास होने के साथ ही पेमेंट कर दिया जाता है।

क्या है मामला
कोकर तिरील की रहने वाली कल्पना सिन्हा ने तीन दिन पहले रिम्स में एक बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद डॉक्टर ने तत्काल कुछ टेस्ट कराने के लिए लिखा था। इस दौरान मेडाल के स्टाफ्स ने कई बार बच्चे का सैंपल कलेक्ट किया। लेकिन एक बार भी बच्चे की रिपोर्ट लाकर नहीं दी। इस मामले में जब परिजनों ने स्टाफ से पूछा तो वो भड़क गए। और कहा कि वो तबतक सैंपल लेते रहेंगे, जबतक कि सही रिपोर्ट न आ जाए। इसके बाद परिजनों ने बच्चे का सैंपल कलेक्ट करने से मना कर दिया।

इस तरह की कंप्लेन क्यों आ रही
ऐसा तो नहीं होना चाहिए। हमने स्टाफ्स से पूछा कि इस तरह की कंप्लेन क्यों आ रही है। इसके बाद भी ये लोग नहीं सुधरेंगे, तो एक्शन लिया जाएगा।

-डॉ। गोपाल श्रीवास्तव, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, रिम्स