RANCHI : स्कूलों में बच्चों को प्रताडि़त करने के मामले थम नहीं रहे हैं। शिक्षकों द्वारा बात-बात पर बच्चों की पिटाई कर दी जाती है। ताजा मामला पुरूलिया रोड स्थित सेंट लुइस स्कूल की है। शिक्षक जॉन कुजूर ने छठी क्लास के स्टूडेंट फरहान को इस कदर पीटा कि उसके कान से पानी निकलने लगा। दर्द की वजह से वह कराह रहा है। स्कूल के सेक्रेटरी ब्रदर सिल्वेस्टर बाड़ा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। इस बाबत पूछे जाने पर आरोपी शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उसने लिखित रूप में दिया है कि आगे से वह किसी बच्चे को फिजिकली-मेंटली डिस्टर्ब नहीं करेगा।

क्या है पूरा मामला

पीडि़त स्टूडेंट फरहान के पिता फैजल खान ने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। हॉस्पिटल में एडमिट थे। यहां देखभाल के लिए फरहान रह रहा था, जिस कारण वह 15 दिनों तक स्कूल नहीं जा पाया था। इस बाबत स्कूल को आवेदन भेजा जा चुका था। लेकिन, जब उसने स्कूल जाना शुरू किया तो शिक्षक जॉन कुजूर उसे न सिर्फ सभी बच्चों के सामने बेइज्जत करते थे, बल्कि पिटाई करने से भी बाज नहीं आते थे। शनिवार को असेंबली के बाद जॉन कुजूर से फरहान की पिटाई कर दी, जिस वजह से उसके कान से पानी निकलना शुरू हो गया था।