रांची (ब्यूरो)। सिटी में जाम की समस्या है, इस समस्या का समाधान कोई निकाल नहीं रहा। कागजों पर योजनाएं कई बनीं लेकिन एक भी योजना पर सही तरीके से काम नहीं हुआ। जाम की समस्या बढ़ाने में फुटपाथ दुकानदारों की भी अहम भूमिका है। रांची नगर निगम की ओर से एक महीने पहले ही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुटपाथ दुकानदारों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन एक महीने बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया। दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए निगम ने 25 स्थानों का चयन भी किया। लेकिन ये योजनाएं सिर्फ कागज तक ही सीमित रह गई हैं। नतीजतन शहर के लोगों को पूरे दिन जाम की समस्या का सामना कर पड़ रहा है। जाम की समस्या अब किसी एक दिन की बात नहीं रही। हर दिन शहर में यह समस्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को बहु बाजार, मेन रोड, कचहरी रोड, कर्बला चौक, लालपुर, कोकर, थड़पखना, रातू रोड समेत अन्य इलाकों में भयंकर जाम लग रहा है।

रोड पर दुकानें, जाम

राजधानी की सडक़ों पर ही फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान सजाते हैं, जिस कारण सडक़ की चौड़ाई कम रह जाती है। इसी सडक़ पर वाहन भी चलते हैं और पैदल चलने वाले राहगीर भी। सडक़ पर लंबा जाम लगने से न सिर्फ वाहन चालक बल्कि पैदल चलने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने 25 स्थानों को चिन्हित किया था। इसमें आठ स्थानों के लिए निगम की ओर से अप्रूवल भी दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी अब तक दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया जा सका। नगर निगम की यह योजना एक महीने बाद भी धरी की धरी रह गई। फुटपाथ दुकानदारों को प्रमुख मार्गों से हटाकर खाली पड़ी जमीन पर बसाने की योजना थी। बरियातू रोड से दो सौ दुकानदार, डिस्टिलरी पुल से 350, कांटाटोली से दो सौ, किशोर गंज से 60 दुकानदारों समेत अन्य स्थानों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था। हालांकि, अबतक ऐसा कुछ नहीं हो सका, जिस कारण जाम की समस्या भी जस की तस बनी हुई है।

ट्रैफिक संभालने में पुलिस फेल

ट्रैफिक संभालने में पुलिस को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन उन्हें व्यवस्था संभालने में विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि सिटी में तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य एक साथ शुरू कर दिया गया है। कांटाटोली, सिरमटोली और रातू रोड में फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इन सडक़ों पर वाहनों का दबाव बढऩे का असर दूसरी सडक़ों पर देखा जा रहा है। आए दिन लोगों को सडक़ जाम का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस जब एक एक चौराहे को क्लियर कराने का प्रयास क रती है तबतक दूसरे चौराहे पर भीषण जाम लग जाता है। शनिवार को बहु बाजार, मेन रोड, स्टेशन रोड, लालपुर से आने वाले वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिस वजह से यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक सुगम बनाने में पसीने निकल गए।

चौक-चौराहों पर एनक्रोचमेंट

सिटी को जाम फ्री बनाने के लिए प्रशासन द्वारा लिया गया एक और निर्णय फेल हो गया। ट्रैफिक विभाग की ओर से चौक-चौराहों से अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन इसमें भी विभाग सफल नहीं रहा। सिटी के प्रमुख 11 चौक-चौराहों को एनक्रोचमेंट फ्री करने और अवैध पार्किंग नहीं कराने का निर्णय विभाग की ओर से एक हफ्ते पहले लिया गया था। लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि आज भी यहां सडक़ पर दुकानें सज रही हैं और अवैध ऑटो की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है। इसका खामियाजा आम पब्लिक को ही भुगतना पड़ रहा है। आदेश जारी होने के एक से दो दिनों तक अभियान जोर-शोर से चलाया गया। लेकिन जल्द ही पुलिस भी थक पर बैठ गई।

सिटी को जाम फ्री करने के लिए फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना है। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही दुकानदारों को रोड किनारे से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

कुंवरसिंह पाहन, डीएमसी, आरएमसी