रांची (ब्यूरो) । प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से कचहरी चौक होते हुए राजभवन मार्च प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं नेता कांग्रेस विधायक दल आलमगीर आलम के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, उपनेता विधायक दल प्रदीप यादव, एआईसीसी सचिव सह विधायक दीपिका पांडे सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रदेश उपाध्यक्ष डीएन चंपिया, प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुलतान अहमद, मणिशंकर सहित कार्यक्रम में झारखंड के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष संबंधित जिलों में निवास करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश पदाधिकारी, अग्रणी मोर्चा संगठन विभाग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में केंद्र सरकार के घोर पूंजीवादी नीतियों क्रोनी कैपिटलीजम के खिलाफ राजभवन कार्यक्रम में भाग लेने रांची मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे।

धरना प्रदर्शन हुआ था

अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के 85वें पूर्ण अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में ही इस बात का सर्वसम्मति से निर्णय हुआ था इसी निर्णय के आलोक में 6 मार्च को सभी प्रखंडों में अवस्थित एलआईसी और एसबीआई के शाखाओं के समक्ष प्रखंड कमिटी के द्वारा धरना प्रदर्शन हुआ था और आज महाधिवेशन में लिये गये निर्णय के आलोक में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड में भी राजभवन घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जनता का ध्यान हटाने की कोशिश

राजभवन घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, उ'चतम बेरोजग़ारी और कुशासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। लेकिन एक जि़म्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अडानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित हैं। इसलिए हम सरकार को उसकी जि़म्मेदारी से भागने की इजाज़त नहीं दे सकते उन्होंने कहा की सरकार ने श्री राहुल गांधी जी के सवालों और कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी के भाषण के अंशों को बेशक संसदीय कार्यवाही से हटा दिया हो लेकिन भारत के लोग सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि सरकार संसदीय भाषणों का स्तर गिराने की कोशिश क्यों कर रही है और प्रधानमंत्री संसद में प्रासंगिक सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।

शेल कंपनियों से संबंधों का आरोप

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह, जिस पर टैक्स हेवन देशों से संचालित विदेशी शेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है, भारत की संपत्तियों पर एकाधिपत्य स्थापित कर रहा है और इस सब पर सरकारी एजेंसियां या तो कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं या इन सब संदिग्ध गतिविधियों को ही सुगम बनाने में जुटी हैं। भारत के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और वे मोदी जी और उनके मित्र पूंजीपतियों के बीच संपूर्ण पारस्परिक तालमेल को समझ सकते हैं। वे जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने एक मित्र पूंजीपति को विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद क्यों की और वे इस गंभीर अंतरराष्ट्रीय खुलासे पर चुप क्यों हैं?

ये हुए शामिल

राजभवन घेराव कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं डॉ एम तौसीफ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया। पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया के स्टेट को-ऑर्डिनेटर गंजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लाइव प्रसारण किया गया।

राजभवन घेराव कार्यक्रम में महासचिव- अमूल्य नीरज खलखो, रवींद्र कुमार वर्मा, मदन मोहन शर्मा, जवाहर महथा, अजय नाथ शाहदेव, संजीव श्रीवास्तव, मानस सिन्हा, विजय खान बिनय सिन्हा दीपू, आशिक अंसारी, चंद्रशेखर शुक्ल,उदय लखमनी,शिव कुमार भगत, परविंदर सिंह, अजय सिंह, बलजीत सिंह बेदी, पुष्पा कुल्लू, सुरेंद्र सिंह, के रंजन बोईपाई, विनोद कुशवाहा, विजय चौबे, संजय पाण्डेय, सुरेश बैठा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।