रांची (ब्यूरो) । रांची नगर निगम सिटीजन फोरम की एक बैठक संयोजक दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में वार्ड-52 के डॉन बॉस्को स्कूल के पास स्थित जतरा टांड मैदान, हेसाग में हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा, जिसमें से प्रमुख समस्याएं सडक़-नाली का अभाव, बिजली पोल नहीं होने से विद्युत कनेक्शन का नहीं होना, तालाब का सूखा होना एवं इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता, जतरा टांड मैदान का लगातार अतिक्रमण होना, और शाम होते ही शराबी एवं असामाजिक तत्वों का यहां पर जमावड़ा होना, जिसके वजह से विभिन्न तरह की समस्याओं का लगातार सामने आना बताया गया$

चाल्र्स नगर की नारकीय स्थिति से फोरम के सदस्यों को अवगत कराया और उपस्थित लोगों ने स्थल का भ्रमण कराया।

कोई कार्रवाई नहीं हुई

उपस्थित स्थानीयों ने बताया कि उन्होंने इन सभी समस्याओं को लिखित रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित पदाधिकारियों को दिया है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये हुए शामिल

उक्त बैठक में संयोजक दीपेश कुमार निराला के साथ-साथ कोर कमेटी सदस्य रेणुका तिवारी, स्वामी दिव्यज्ञान, विनोद जैन बेगवानी, उमाशंकर सिंह, विवेक कुमार महारथी, के अलावा स्थानीय कृष्ण प्रसाद, रमेश सिंह, बाल्मीकि चिंतन, संतोष सिंह, सदन कुमार, श्रीनाथ महतो, बिरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, दीपक बैठा, संजय कुमार, शक्ति मिंज, बासेल मिंज, बालमुकुंद सिंह, शांति लकड़ा, कुँवर सिंह, विजय उराँव, बुधवा उराँव, अंगद शर्मा, सुरेश चंद्र भगत, चंद्रावती राय, अनिल कुमार, सुशील कुमार वर्मा, मिली वर्मा, नंदलाल प्रसाद, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, मनोज कुमार, बंटी कुमार, गोरेती डुंगडुंग, हेंनरी कुल्लू, मुवता बाड़ा, ओलिव बाड़ा, मिखाइल तिर्की, इरकन एक्का, रविंद्र कुमार तिवारी, प्रताप सिंह, बिमला देवी, राजबली सिंह, अन्नपूर्णा तिवारी, हर्ष कुमार तिवारी, बासिल मिंज, कांति मिंज, हर्ष टोप्पो, रोशन, सुमित उरांव, गोल्डन तिर्की, रितिक टोप्पो, संदीप क'छप, सुजीत खोया, अनीश हेनरी, आदित्य क'छप, लालू क'छप, राहुल कुमार सोनी, किरण बाड़ा, सुरेश राम, पुरुषोत्तम पाठक, विनोद कुमार, श्रीराम सिंह, किशोर कमल और संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।