रांची (ब्यूरो)। शादी का घर बेहद भीड़-भाड़ वाला होता है। कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, किसी को कुछ पता नहीं रहता। इसी आपाधापी का फायदा उठाने के लिए चोरों की टोली रांची में एक्टिव हो गई है। हाल के दिनों में कई शादी समारोहों को चोरों ने अपनी कारस्तानी से बदरंग कर दिया है। चोर गेस्ट के रूप में शामिल होते हैैं और मौका मिलते ही माल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैैं। हफ्ते भर पहले ही मोरहाबादी मैदान के समीप रहने वाले एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब उन लोगों को मालूम हुआ की कैश समेत 20 लाख के जेवरात लेकर कोई गायब हो गया है। मेहमान की शक्ल में शादी में आई दो महिलाओं ने इस चोरी को अंजाम दिया था। इसी प्रकार बीते हफ्ते बैंक्वेट हॉल के बाहर से बाइक गायब हो गई।
बंद घरों पर भी नजर
घर पर सिर्फ ताला बंद कर देने से घर सुरक्षित नहीं रह जाता है। बंद घरों मेें चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। शादी या दूसरे काम से जाने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। घर के सभी सदस्य घर में ताला लगा कर एक साथ कहीं न जाएं, तो ही वे सुरक्षित रह सकते हैं। कांके थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। बुकरू में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए 25 हजार नकदी समेत 15 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं बीते महीने चोरों ने रांची के अलग-अलग इलाकों में तीन बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन चोरों का पता पुलिस भी नहीं लगा पाई।
महिलाएं भी हैैं शामिल
महीने भर में एक के बाद एक चोरी के कई मामले थानों में दर्ज हो चुके हैं। बीते मंगलवार को पंडरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल से मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत आई थी। तो वहीं इस रविवार चोरों ने 20 लाख के जेवरात उड़ा दिए। वारदात के वीडियो फुटेज भी पुलिस के पास है। चोरों का यह गिरोह जयमाला के वक्त जब सभी सदस्य व्यस्त रहते है, उसी वक्त घटना को अंजाम देता है। मोरहाबादी वाली घटना भी जयमाला के वक्त ही घटी थी। विवाह समारोह में चोरी की वारदातें आयोजकों की चूक से हो रही हैं। शादी की खुशियों में रम जाने के चलते वह अपने पास के बैग-पर्स आदि को संभालकर रखने में लापरवाही बरत देते हैं। इसी का फायदा चोर गैंग उठा लेता है।
चोरी के सीजन में रहें अलर्ट
1. घर या बैैंक्वेट हॉल में शादी का आयोजन हो, तो घर के लोग गेट पर ही मेहमानों को रिसीव करें।
2. दुल्हन के कमरे या जरूरी सामान वाले रूम को कभी खुला छोड़कर सभी लोग बाहर न चले जाएं।
3. मंडप के आसपास परिवार के लोगों की मौजूदगी जरूर हो।
4. विवाह स्थल के बाहर गाडिय़ों की सेफ्टी के लिए सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था कराएं।
5. शादी समारोह में पूरा परिवार घर बंद करके न जाए, इससे चोरी की आशंका बढ़ जाती है।
6. घर पर भी सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं और उसकी ऑनलाइन फीड चेक करते रहें।

केस 1
पंडरा ओपी स्थित बैंक्वेट हॉल से दो मोबाइल फोन चुरा लिए गए। बैंक्वेट हॉल में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण चोरी किसने की इसका पता भी नहीं चल सका।
केस 2
सुखेदवनगर थाना क्षेत्र स्थित शादी समारोह के बाहर खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा लिए। बाइक के ओनर ने बताया कि रात नौ बजे गाड़ी खड़ी की थी। ग्यारह बजे गाड़ी अपनी जगह पर नहीं मिली।
केस 3
मोरहाबादी के समीप शादी समारोह में आई दो महिलाओं ने दुल्हन के सारे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जयमाला के समय 30 सेकेंड में महिलाएं घटना को अंजाम देकर निकल गईं।
केस 4
कांके थाना क्षेत्र के बुकरु स्थित एक बंद घर से चोरों ने 15 लाख रुपए के जेवर और कैश उड़ा लिए। पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था।

शादी समारोह में चोरी करने वाली महिलाओं का फुटेज जारी कर दिया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वैसे आम लोगों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए।
-नौशाद आलम, प्रभारी एसपी, सिटी