रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मण्डल, रांची में तीन दिवसीय फाल्गुण सतरंगी महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में रात्रि 9 बजे से मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और इस अवसर पर पूरे मन्दिर को विद्युत की रंगीन लडिय़ों तथा रंग बिरंगे फोलों से सजाया गया था। फाल्गुण शुक्ल की इस एकादशी के खास अवसर पर श्री श्याम का अनुपम एवम विराट श्रृंगार किया गया और साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का विशेष शृंगार किया गया। रात्रि 9 बजे मण्डल के अध्यक्ष ने सभी पधारे हुए भक्तों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 20 वें बसंतोत्सव भजन पुस्तिका का विमोचन सेवा भारती के पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी केजरीवाल द्वारा किया गया। श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम प्रभु का प्रिय खीर चूरमा व छप्पन भोग निवेदित किया गया।

संकीर्तन शुरू किया गया

सर्वप्रथम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया। ग्यारस चांदन की आयी, भक्ता मिल ज्योत जगाई चल श्याम धनी के द्वार

तू मौज करेगा, जो मिलते मुश्किल से तू रोज करेगा, चल श्याम धनी के द्वार तू मौज करेगा। आदि भावपूर्ण एवम मधुर भजन गाकर श्री श्याम प्रभु को भक्तगण सम्पूर्ण रात्रि रिझा रहे थे। साथ श्री श्याम प्रभु के साथ केसरिया होली खेल भक्तगण भावीभोर हो रहे थे।

चरण पादुका रखने

इस अवसर पर सम्पूर्ण रात्रि आगन्तु के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा था तथा मन्दिर परिसर में शुद्ध जल एवम चरण पादुका रखने की पूरी वव्यस्था थी। रात्रि 1 बजे प्रसाद वितरण एवम महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित जालान, नितेश केजरीवाल, विकाश पाडय़िा, गौरव परसरामपुरिया, महेश शर्मा, अरुण धनुका, प्रदीप अग्रवाल, अजय साबू, नितेश लाखोटिया, विवेक ढांढनीयां, ज्ञान बागला, मनोज ढांढनिया का सहयोग रहा।