रांची (ब्यूरो)। समय के साथ राजधानी रांची का पॉपुलेशन बढ़ रहा है और इसके साथ ही चौक-चौराहों पर बढ़ रही है जाम की समस्या। इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है आम लोगों को। लेकिन, जल्द ही लोगों की यह परेशानी दूर होने वाली है। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट तीन वैकल्पिक सड़क परियोजना पर काम कर कर रहा है। इन तीनों सड़क को रिंग रोड से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे सिटी के बाहर जाने वाले लोगों को शहर के अंदर की सड़कों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे उनका समय बचेगा और सिटी में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इन सड़कों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। प्रोजेक्ट की पूरी रूपरेखा तैयार कर उसे सीएम की सहमति के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बरियातू, कांके और एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क की और वैकल्पिक सड़क तैयार की जाएगी, जो सीधे रिंग रोड से जुड़ेगी।

ट्रैफिक स्मूथ बनाने की प्लानिंग

राजधानी रांची में सड़क के तीन नए प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरु होने वाला है। चांदनी चौक से पंडरा रोड एनएच-75 से रिंग रोड, बरियातू रोड से बडगांई होते हुए रिंग रोड और एयरपोर्ट से तुपुदाना तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। विभाग की ओर से इसका सर्वे पूरा कर लिया गया है। आरसीडी के अफसरों की मानें तो उक्त प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करने की कवायद शुरू हो चुकी है। राजधानी का संपर्क अलग-अलग जगहों से बेहतर बनाने की दिशा में इसे एक बेहतर पहल बताया जा रहा है। इससे ट्रैफिक सुगम होने की उम्मीद है। सिरमटोली आरओबी भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसके निर्माण से भी ट्रैफिक सुगम होगा। दरअसल, शहर को जाम फ्री बनाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गंभीर हंै। उन्हीं के दिशा-निर्देश पर सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। सिटी की ट्रैफिक को ज्यादा से ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए भारी वाहनों को शहर में कम से कम एंट्री कराने पर जोर दिया जा रहा है।

क्या होगा फायदा

प्रोजेक्ट 1

योजना के तहत कांके रोड से चांदनी चौक होते हुए एनएच-75 पंडरा रोड तक बनने वाली सड़क को पंडरा पुल के पास स्थित रवि स्टील के आसपास मिलाया जाएगा। ऐसा होने पर कांके से आने वाली गाडिय़ों को एनएच-75 पकडऩे के लिए रातू रोड चौक होते हुए रातू रोड पार करने की जरूरत नहीं होगी।

प्रोजेक्ट 2

बरियातू से बडग़ांई होते रिंग रोड तक सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने पर वाहन चालक बडग़ांई से होकर सीधे एनएच-33 पकड़ कर शहर से बाहर जा सकेंगे। उन्हें बुटी मोड़ नेवरी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्रोजेक्ट 3

एक सड़क एयरपोर्ट से तुपुदाना की ओर से निकाली जाएगी, जिसे रिंग रोड से जोड़ दिया जाएगा। इस सड़क के बनने पर खूंटी, जमशेदपुर ओर से आने वाली गाडिय़ों को बिरसा चौक और हीनू चौक जाने की जरूरत नहीं होगी।

रोज जाम से परेशान होते हैं शहरवासी

राजधानी रांची के लगभग हर चौक-चौराहों की दयनीय स्थिति है। सुबह नौ बजते ही चौराहों और सड़कों पर जाम की समस्या शुरू हो जाती है। सबसे खराब हालत रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी, जेल मोड़, लालपुर, मेन रोड, कोकर की स्थिति है। इन इलाकों में पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है। कभी-कभी एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। शहर के बाहर जाने वाले लोगों को भी इन्हीं रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। यदि उनके लिए अलग से सड़क का ऑप्शन मिले तो सड़क पर ट्रैफिक लोड काफी हद तक कम हो जाएगा।