रांची (ब्यूरो) । आज अक्षय तृतीया है। इसको लेकर रांची का सर्राफा बाजार आज बूम रहने वाला है। सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सिटी में अक्षय तृतीया के अवसर पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा। इस मौके पर 20 परसेंट से ज्यादा लोग सोने की खरीदारी करेंगे। इसको लेकर मार्केट में भारी छूट के साथ नई डिजाइन के गहनों की खास तैयारियां की गई हैं। अक्षय तृतीया को लेकर कई लोगों ने पहले से ही ज्वेलरी की बुकिंग कराई है। वहीं, कई लोग आज गहनों की सीधी खरीदारी भी करेंगे। बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस अवसर पर पीला धातु सोना के गहने की खरीदारी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि सोने के गहनों की खरीदारी से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आपके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं होती है।

किस्त पर भी सोना

अधिक से अधिक सोना की खरीदारी करें, इसके लिए आपके पास बहुत अधिक पैसा होने की जरूरत भी नहीं है। बहुत सारे ज्वेलरी हाउस में लोगों कोकिस्त पर भी सोना दिया जा रहा है। लोगों को एकमुश्त रकम देने के बाद उनका हर महीने का ईएमआई बांध दिया जा रहा है और लोग इस सुविधा का लाभ भी उठा रहे हैं।

आगे वेडिंग सीजन भी

एक तो अक्षय तृतीया और अगले महीने से वेडिंग सीजन। इसको लेकर ज्यादातर लोग जिनके घरों में शादी विवाह है वे भी सोने की खरीदारी अक्षय तृतीया के मौके पर ही कर ले रहे हैं। रातू रोड की रहने वाली रिंकू शर्मा बताती हैं कि मेरी बेटी की शादी अगले महीने मई में है। इसके लिए हम लोगों ने पहले से ही जेवर की बुकिंग कराई है। अक्षय तृतीया के दिन ही बेटी को देने वाले सभी गहने खरीद लेंगे।

क्यों खरीदते हैं सोना

-सोना को एक बेहतर इन्वेस्टमेंट भी माना जाता है, इसलिए भी लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना में इन्वेस्ट करना बेहतर ऑप्शन समझते हैं।

-मार्केट में अलग-अलग ऑफ र और डिजाइन डिस्काउंट के साथ अक्षय तृतीया के समय उपलब्ध है। कई तरह की छूट मिलने के कारण अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने की खरीदारी करना बेहतर समझ रहे हैं।

-अगले महीेन मई में शादी का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में जिन घरों में भी शादियां हैं वे अक्षय तृतीया के दिन गहना खरीदना बेहतर समझ रहे हैं। इसके लिए लोगों ने शादी में देने वाले गहनों की बुकिंग भी पहले से करा ली है।

-रांची में अक्षय तृतीया से ऐन पहले सोना-चांदी के भाव में लगातार तेजी आई है।

-21 अप्रैल 2023 को यहां 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,650 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 60,380 रुपए तय की गई है। वहीं, चांदी 95,000 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।

तीन साल बाद इस बार बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि 20 परसेंट तक अधिक लोग खरीदारी करेंगे। अक्षय तृतीया का लेकर कई सारे ऑफर भी उपलब्ध हैं। वहीं, इस साल खरीदारी का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।

-कृष्णा नारनोलिया, मैनेजर, तनिष्क, लालपुर रांची