रांची(ब्यूरो)। ट्रैफिक रूल्स की जानकारी अब सिर्फ क्लास रूम में ही नहीं, बल्कि खुले आसमान के नीचे भी दी जाएगी। इसके लिए रांची में राज्य का पहला ट्रैफिक पार्क बनेगा। इसमें बच्चे-बड़े हर व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। दरअसल राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में साढ़े तीन एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, जहां ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण में 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पुणे और चंडीगढ़ के तर्ज पर रांची मेें इस पार्क को डेवलपमेंट किया जाएगा। इसे चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क नाम दिया जाएगा।

जारी किया गया है टेंंडर

पार्क के लिए भवन निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। स्मार्ट सिटी में इस पार्क का निर्माण किया जाना है। सड़क पर चलने वाले कई पढ़े-लिखे लोग भी ट्रैफिक के सभी नियमों के जानकार नहीं होते। जिस कारण उनसे अंजाने में गलती हो जाती है। ट्रैफिक पार्क में ड्राइविंग का तरीका, ट्रैफिक सिग्नल के मायने, सड़क पर बनी विभिन्न रेखाओं के अर्थ जैसी बेसिक जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। पार्क घूमने के लिए आने वाले लोग मनोरंजन के साथ-साथ यहां से कुछ सीख कर भी जाएंगे।

पार्क में होगा म्यूजियम

पार्क में एक म्यूजियम भी बनाया जाना है। इसमें पुरानी विंटेज कार की प्रदर्शनी होगी, ताकि नई जेनरेशन पुराने गाडिय़ों के बारे में भी जान सकें और म्यूजियम में ट्रैफिक नियमों से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां रहेंगी। वहीं पार्क में आड़े तीरछे रास्ते बनाए जाएंगे। उन रास्तों में ट्रैफिक से जुड़े साइन बोर्ड भी लगाए जाएंंगे।

देना होगा ड्राइविंग टेस्ट

पार्क में लोगों को गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। संभावना है कि आने वाले दिनों में इसी स्थान पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट भी लिया जाएगा। पार्क का निर्माण होने के बाद यहीं से लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस वाहन चालकों को जारी किए जाएंगे। ट्रैफिक पार्क में आम नागरिक ही नहीं बल्कि ट्रैफिक विभाग अपने अनट्रेंड सिपाहियों को एवं स्कूली बच्चों को यहां लाकर यातायात नियम समझाया जाएगा।

ये मिलेगी जानकारी

ट्रैफिक सिग्नल

साइन बोर्ड

अंडरपास

सिग्नल का मतलब

रेलवे फाटक के पास लगे साइनबोर्ड का मतलब

जेब्रा क्रॉसिंग

हेलमेट, सीट बेल्ट क्यों है जरुरी