रांची: रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के समय को विस्तार दिया गया है। पहले जिन ट्रेनों के परिचालन को 31 मार्च तक का समय दिया गया था, अब उन ट्रेनों का परिचालन अप्रैल से जून तक किया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी अनुमति मिल गयी है, जिसके बाद रांची रेल मंडल की ओर से ये जानकारी दी गयी। सभी ट्रेनें स्पेशल हैं, जो कोरोना लॉकडाउन के बाद से चल रही हैं। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों के परिचालन को सामान्य करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया जा रहा है। वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू की गयी हैं।

इन ट्रेनों को मिला समय विस्तार

ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 24 जून 2021 तक चलेगी। ट्रेन हर गुरुवार हटिया से चलेगी।

ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर - हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 24 जून 2021 तक चलेगी। ट्रेन हर गुरुवार को यशवंतपुर से हटिया के लिए चलेगी।

ट्रेन संख्या 02812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 25 जून तक चलेगी। ट्रेन हर शुक्त्रवार हटिया से रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 27 जून तक चलेगी। ट्रेन का परिचालन हर रविवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 08626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 29 जून तक चलेगी। हर दिन हटिया से ट्रेन पूर्णिया के लिए रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट - हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 29 जून तक चलेगी। जो हर दिन पूर्णिया से हटिया के बीच चलेगी।

संख्या 08624 हटिया - इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी। ट्रेन हर दिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर - हटिया स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी। हर दिन इस्लामपुर से हटिया के बीच परिचालन होगा।

ट्रेन संख्या 02803 रांची - हावड़ा स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी। जिसका परिचालन हर दिन रांची से होगा।

ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा - रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक होगा। जो हर दिन हावड़ा से चलेगी।