RANCHI: कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी में विलेज ढाबा की दूसरी ओर जमीन खरीद कर रास्ता बनवा रहे जमीन कारोबारी अरसंडे निवासी विक्की जायसवाल व होचर निवासी हाजी अलाउद्दीन पर स्थानीय लोगों ने हरवे-हथियार से हमला कर दिया। इसमें विक्की जायसवाल का सिर फट गया। वहीं, अलाउद्दीन का बायां हाथ टूट गया। हमलावरों ने इनकी कार जेएच01सीई-8340 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों ने कांके सीएचसी व रिम्स में अपना इलाज करवाया। घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। कांके पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार जब्त कर ली है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि रास्ता बनाने व जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। इसी को लेकर मारपीट हुई है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

आवेदन में सिटी लिविंग कंस्ट्रक्शन प्रा। लि के निदेशक सह व्यवसायी विक्की जायसवाल ने बताया कि नगड़ी गांव के संजय टोप्पो, विकास टोप्पो, विलेज ढाबा के मालिक आशुतोष हीरक उर्फ बबलू 10 लाख रुपए रंगदारी मांग रहे थे। इसी मामले में 35 से 40 लोगों ने हरवे हथियार के साथ हमला कर दिया। कहा-10 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे। इधर, दूसरे पक्ष के संजय टोप्पो व विकास टोप्पो ने बताया कि रंगदारी मांगने का आरोप गलत है। ये लोग गांव की गैरमजरूवा जमीन पर रास्ता बना रहे हैं। हमलोगों ने मना किया तो डराने-धमकाने लगे।