रांची (ब्यूरो) । पिछले 150 दिनों से आंदोलनरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रांची सांसद संजय सेठ, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय जायसवाल के नेतृत्व मे एचईसी को सुचारु रूप से चलाने एवं लंबित वेतन भुगतान हेतु निदेशक (विपणन) के कार्यालय में बैठक की। बैठक में निदेशक (विपणन) एवं निदेशक (वित्त) से सेठ ने फोनिक बात कर 2 माह का वेतन भुगतान करने का आग्रह किया। काफी जद्दोजहद के बाद प्रबंधन ने दो माह का वेतन देने पर सहमति बनी तथा निदेशक विपणन ने सांसद महोदय के उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एचईसी मुख्यालय पर लगे बैनर को हटाने का आग्रह किया, जिसमें सभी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए एचईसी आंदोलन के बैनर को हटा लिया एवं आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

बेहतर करने का प्रयास

वहीं सांसद संजय सेठ ने कहा की आने वाले समय मे एचईसी को बेहतर स्थिति में लाने का पूरा प्रयास करूंगा.निदेशक विपणन ने आश्वासन दिया की एचईसी का काम सुचारू रूप से चला एवं स्थिति ठीक रहा तो वेतन को आने वाले दिनों में नियमित किया जा सकता है। मौके पर

एचईसी ऑफि़सर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान, उपाध्यक्ष खेत्रों मोहन टुडू, महासचिव पूर्णेंदु दत्त मिश्रा, संयुक्त सचिव रोशन कुमार,अमित कुमार मिश्रा,सुभाष चंद्रा, शशि कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार नायक, उपकोषाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महेश विक्रम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार एवं बीएमएस के महामंत्री रामाशंकर प्रसाद, विकास तिवारी,उदय शंकर व अन्य मौक़े पर मौजूद रहे।

उग्र आंदोलन किया

मालूम हो कि मौजूदा समय में एचईसी की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। बावजूद इसके एचईसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एचईसी के हित में विपरीत परिस्थिति में भी सब्र का परिचय दिया है। वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन किया, जिसमें उन्होंने मशाल, कैंडल,पैदल मार्च निकाला तथा चाय-पकौड़े और गन्ना जूस बेचकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा रांची से लेकर नई दिल्ली तक दौड़ भी लगाई। कर्मचारियों ने वेतन के लिए दिल्ली जाकर भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री एवं उ'च अधिकारियों से मुलाक़ात भी की। इसके परिणाम में 2 निदेशकों को रांची में ही प्रतिनियुक्त किया गया एवं 2 निदेशकों को अतिरिक्त प्रभार देकर प्रतिनियुक्त किया गया।