रांची (ब्यूरो)। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन(सीटू) ने कोल इंडिया की हाई पावर कमिटी के नियमानुसार असंगठित मजदूरों की सैलरी सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर रविवार सुबह से नौ घंटे तक खलारी में सीसीएल के डकरा साइडिंग में कोयला आवक रोके रखा। यूनियन ने 13 मार्च को सीसीएल एनके एरिया जीएम को दिए पत्र में ही 27 मार्च से बंद की घोषणा कर रखी थी। यूनियन पूर्व से ही ट्रांसपोर्टरों के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के शोषण का मामला उठा रही है तथा कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित सैलरी देने सहित अन्य सुविधाओं की मांग कर रही है। बीसीकेयू द्वारा बताया कि 13 मार्च को मांग पत्र सौंपा गया था। 15 मार्च को वार्ता में दिए गए आश्वासन पर पहल नहीं की गई। साढ़े आठ घंटे कोयला आवक बंद रहने के बाद दिन के ढाई बजे प्रबंधन की ओर से स्टाफ ऑफिसर कार्मिक सुनील कुमार तिवारी तथा केडीएच के नवनीत शेखर साइडिंग पहुंचकर यूनियन से वार्ता किए तथा सकारात्मक आश्वासन दिए। प्रबंधन की ओर से लिखित आश्वस्त दिया गया कि कोल इंडिया के हाई पावर कमेटी के नियमानुसार की मजदूरों को वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ड्राइवरों को पुन: काम दिया जाएगा। आठ घंटा ड्यूटी पर भी पहल की जाएगी। सभी बकाया अगले तीन महीने के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। यूनियन की ओर से जोनल अध्यक्ष सह खलारी के जिप सदस्य रतिया गंझू, जोनल सचिव जंगबहादुर राम, दिनेश भर, मो। इरफान, रूपेश मिश्रा, रोहित गंझू, सुरेश गंझू सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी व मजदूर वार्ता में शामिल थे।
गेट मीटिंग कर यूनियनों ने झोंकी ताकत, हड़ताल आज से
28-29 मार्च को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर सीसीएल एनके एरिया में यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। रविवार को परियोजनाओं में यूनियनों ने अलग-अलग गेट मीटिंग कर हड़ताल सफल बनाने की अपील किया। केडीएच परियोजना के वर्क शॉप एवं टीएंडबी में संयुक्त मोर्चा की गेट मीटिंग में गोल्टेन यादव ने अध्यक्षता की तथा जीके साहू ने संचालन किया। गेट मीटिंग में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल करने के लिए मजदूरों को विस्तार से समझाया गया। गेट मीटिंग को एसएन सिंह, अरविन्द कुमार, रमेश सिंह, नूरूल अली खान, संजय प्रसाद, उदय सिंह, हरेन्दर सिंह, रवि वर्मा ने संबोधित किया। गेट मीटिंग में पंकज प्रसाद, अमित चौहान, जगरनाथ गंझू सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में कारगिल पिट कार्यालय में प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गेट मीटिंग हुई। संबोधित करने वालों में बिनय सिंह, शैलेश प्रसाद, गोल्टेन यादव, अरविन्द कुमार, जीके साहू, तीला जी, उदय सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र चौहान, किशोर सतनामी एवं मजदूर शामिल थे। इधर रोहिणी परियोजना में प्रथम पाली में गेट मीटिंग की गई। अध्यक्षता वरुण कुमार गोराई व संचालन नंदू मेहता ने किया। वक्ता के रूप में हरेंद्र सिंह, ध्वजाराम धोबी, डीपी सिंह, शैलेश प्रसाद थे। मीटिंग में प्रधान मुंडा, बिरन पासवान, संजय प्रसाद, मंटू गंझू, मनोज राम, दिनेष्वर सिंह, सोनू राम, दिनेश कुमार सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।