रांची (ब्यूरो)। राजधानी के बाजार में एक लाख रुपये तक के लहंगा दुकानों में मौजूद है। लहंगा के साथ-साथ सिफोन की साड़ी, कुर्ती, सूट, आलिया कट सूट, शर्ट, जींस समेत एक साल के बच्चें से लेकर 10 साल केच् बच्चों के लिए कई प्रकार के कपड़े मौजूद है। वहीं राजधानी समेत देशभर में 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो जाएगी। इसके साथ ही दुर्गा पूजा पर नए-नए कपड़े पहनने का ट्रेंड भी शुरू हो जाएगा। राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर कपड़ों की दुकान में नए कलेक्शन की भरमार आ गई है। हर दुकान पर नए कलेक्शन के साथ-साथ ग्राहकों को विषेश छुट भी दी जा रही है। इसके अलावा पांच हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर ग्राहकों को कई उपहार भी दिए जा रहे है। कपड़ों के बाजार में सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की भीड़ दिखाई पड़ रही है। ग्राहक भी जमकर खरीदारी में डूबें हुए है।
अपर बाजार से खरीदारी
राजधानी में कपड़ों के लिए सबसे सस्तच् और अच्छा बाजार अपर बाजार को माना जाता है। जहां ग्राहकों को होलसेल कीमत पर नए कलेक्शन के कपड़े मिल जाते है। यहां कई दुकानों पर ग्राहकों को 5 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर छुट के साथ-साथ उपहार भी दिए जा रहे है। इसके अलावा डोरंडा बाजार, चुटिया, मेन रोड, सैनिक मार्केट, चर्च कंप्लेक्स, चर्च रोड, रातू रोड, सकुर्लर रोड आदि से भी कपड़ों की खरीदारी कर सकते है।
आलिया कट सूट की डिमांड
महिलाओं के लिए पूजा में खरीदारी करना उन्च्ें काफी अच्छा लगता है। राजधानी के बाजार में महिलाओं के लिए कई प्रकार के कपड़े मौजूद है। पर महिलाएं अधिक सिफोन की साडिय़ां पंसद कर रही है। वहीं युवतियों में आलिया कट सूट की डिमांड सबसे अधिक बनी हुई है। इसके अलावा क्राप टाप, सरारा-गरारा, नायरा, स्ट्रेड पेंड सूट, गाउन, डोला साड़ी, अरङ्क्षगजा साड़ी, ङ्क्षप्रटेड सिल्क साड़ी, कंजीवरम साड़ी, रेडिमेट सूट, कुर्ती, लहंगा, टसर सिल्क साड़ी भी मौजूद है। साथ ही जींस के साथ टाप भी बाजार में महिलाओं व युवतियों के बीच दूसरी पंसद बनी हुई है।
कुर्ता-पैजामा है पहली पंसद
राजधानी में पूजा को लेकर पुरूषों में भी कपड़ों की खरीदारी को लेकर विशेष रूचि दिखाई पड़ रही है। पुरूषों में जींस-शर्ट के साथ इस पूजा के त्योवहार में कुर्ता-पैजामा की सबसे अधिक डिमांड है। कुर्ता-पैजामा के साथ-साथ बंड़ी की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहें है। इस साल रांची के बाजार में पूजा के कलेक्शन की भरमार है। इसके अलावा टीशर्ट, ट्राउजर, जेकेट, स्वेट शर्ट की भी बिक्री लोग कच्र रहे है।
बच्चों के फैंसी कपड़े
दुर्गा पूजा के चजार च्ें राजधान में बच्चें-बच्चियों के लिए कइच् कलेक्शन मौजूद है। बच्चियों के लिए लहंगा, कैजुअल फुल स्लीव जैकेट, किडस् साड़ी, जंपसूट, टाप बाटम सेट, फ्राक, क्रेप टाप बाटम सलवार सूट, पट्टा गाउन, कुर्ती, टी-शर्ट, जींस की काफी डिचंड है। इसके अलावा बच्चों के लिए अर्मी ड्रेस, कोट पेंट और शर्ट सेट, जींस-शर्ट, टाउजर-टी-शर्ट समेत कई प्रकार च्े कपड़े मौजूद है। बच्चों में सबसे अधिक पंसद कोट पेंट और शर्ट सेट की डिमांड है।
कपड़ों की जानिए कीमत
महिलाओं के कपड़े
सिफोन साड़ी - 250-3000 रुपये
डोला साड़ी - 1500-4000 रुपये
अरङ्क्षगजा साड़ी - 800-3000 रुपये
ङ्क्षप्रटेड सिल्क साड़ी - 3000-30 हजार रुपये
कंजीवरम सिल्क साड़ी - 3000-30 हजार रुपये
टसर सिल्क साड़ी - 3000-30 हजार रुपये
बनारसी साड़ी - 2500-50 हजार रुपये
काटन साड़ी - 600-3000 रुपये
सूटी पीस - 500-6000 रुपये
रेडिमेट सूट - 1000-6000 रुपये
कुर्ती - 500-5000 रुपये
लहंगा - 2500-एक लाख रुपये तक
पूजा स्पेशल लहंगा - 2500-8000 रुपये
क्राप-टाप सूट - 1500-5000 रुपये
सरारा-गरारा - 1500-5000 रुपये
नायरा सूट - 1800-5000 रुपये
आलिया कट सूट - 1800-3000 रुपये
स्ट्रेड पेड सूट - 1000-3000 रुपये
गाउन - 1500-5000 रुपये

पुरूषों के कपड़े
जींस - 600- 5000 रुपये
शर्ट - 500-3000 रुपये
टी-शर्ट - 300-1500 रुपये
टाउच्जर - च्00-2000 रुपये
जैकेट - 15च्0-10,000 रुपये

बच्चें-बच्चियों के कपड़े
कपड़े बच्चें में
जींस - 300-3000 रुपये
टाउजर - 400-2000 रुपये
टच्-शर्ट - 300-1500 रुपये
शर्ट - 500- 3000 रुपये
कपड़े बच्चियों में
किड्स साड़ी - 500-3000 रुपये
कुर्ती - 300- 3000 रुपये
गाउन - 500-2000 रुपये
फ्राक - 300- 2000 रुपये
लहंगा - 600 - 2000 रुपये
टाप - 200- 600 रुपये
जींस - 400- 2000 रुपये


क्या कहते हैैं दुकानदार
कोविड के बाद पहली बार बाजार में रौनक लौटी है। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में हर वर्ग के लिए कपड़ों की भरमार है। कई आफर और कपड़ों में छुट भी दिए जा रहे है।
-निहित मोदी, संचालक, वीणा वस्त्रायल

क्या कहते हैं कस्टमर
दुर्गा पूजा का इंतजार वर्षो से होता है। इस फेस्टिवल में हर वर्ग के लोग घूमना पंसद करते है। इसके लिए कपड़ों की खरीदारी काफी जरूरी होती है। मैने कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है।
-रिया छावड़ा, ग्राहक

दुर्गा पूजा पर हर कोई खरीदारी करता है। कपड़ों की खरीदारी और घूमने का आनंद लेना हर कोई चाहता है। कई लोग बाहर से रांची के पूजा पंडाल घूमने आते है। यह अनोखा अहसास है।
-अभिषेक ङ्क्षसह, ग्राहक