जिलास्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक में टीकाकरण कार्य की प्रखंडवार समीक्षा

रांची : जिले में जितनी वैक्सीन उपलब्ध है लोगों को दें। उपायुक्त छवि रंजन ने जिलास्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक में ये निर्देश दिए। उपायुक्त ने टीकाकरण कार्य की प्रखंडवार समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंड की सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि टीका उपलब्ध होने पर निजी कंपनियों और बैंक कार्यालय आदि में टीकाकरण की व्यवस्था करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर को सभी निजी लैब का निरीक्षण और संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि निजी लैब का निरीक्षण कर जांच करें कि कोविड टेस्ट कराने वालों का नाम, पता एवं अन्य आवश्यक जानकारी सही तरीके से ली जा रही है या नहीं, ताकि उन्हें ट्रेस करने में किसी तरह की परेशानी न हो। उपायुक्त ने कहा कि पाजिटिव मरीजों का इलाज अस्पताल में ही सुनिश्चित कराएं। सभी इंसिडेंट कमांडर ये सुनिश्चित करें कि कोई कोविड मरीज घर पर इलाजरत न हो, सभी इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रहें।

प्लांट इंस्टॉल की समीक्षा

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए जाने को लेकर समीक्षा भी हुई। उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने इससे संबंधित की गयी तैयारियों से उपायुक्त को अवगत कराया। एलएमओ टैंक और पीएसए प्लांट के संचालन को लेकर उपायुक्त ने यथाशीघ्र तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। वर्चुअल मी¨टग में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआइसी, पीएमयू सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे।