रांची (ब्यूरो)। रातू रोड को जाम मुक्त करने की डेडलाइन एक बार फिर से फेल हो गई है। नागा बाबा खटाल में बने सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट कराकर इस पूरे इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित करना था। दो मार्च से ही नागा बाबा खटाल और आसपास के इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाना था। लेकिन चार दिन बाद भी अब तक न तो दुकानदारों को शिफ्ट किया गया है और न ही इस पूरे इलाके को नो वेंडिंग जोन ही घोषित किया गया। करोड़ों रुपए की लागत से बना सब्जी मार्केट अब भी खाली है और इसके आसपास ही दुकानें सज रही हैं। आलम यह है कि इसी स्थान पर ऑटो वाले अवैध स्टैंड बना दिए हैं। सवारी उतारना और बैठाना इसी जगह पर करते हैं। वहीं सड़क पर मार्केट लगने की वजह से किशोरी यादव चौक से लेकर कचहरी तक जाम की स्थिति बनी रहती है।

जाम से राहत नहीं

नागाबाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट में दुकानदारों को स्थान अलॉट कर दिया गया है। फिर भी दुकानदार सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं। बीते महीने ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। दो मार्च से सभी दुकानदारों को दुकान शिफ्ट करने को कहा गया था। जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित करने की भी बात कही गई थी। लेकिन न तो दुकानें लगनी शुरू हुई और न ही नो वेंडिंग जोन घोषित हुआ। यदि सब्जी मार्केट में दुकानदार शिफ्ट हो जाएंगे और इस इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया तो पूरा इलाका जाम मुक्त हो जाएगा। दुकानदारों के मार्केट में शिफ्ट होने के बाद खाली मैदान को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, आने वाले दिनों में इस स्थान पर वेंडर मार्केट बनाने की भी योजना है।

365 दुकानदारों को जगह

नए वेजिटेबल मार्केट में 365 दुकानदारों को स्थान दिया गया है। पहले चरण में 144 और दूसरे चरण में 221 दुकानदारों को स्थान आवंटित किया गया है। इनमें सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदार शामिल हैं। वेजिटेबल मार्केट में सब्जी विक्रेताओं के शिफ्ट हो जाने से रातू रोड से कचहरी चौक तक सड़क जाम मुक्त हो जाएगी। अभी सब्जी की खरीदारी के लिए बाजार आने वाले लोग सड़क किनारे ही वाहनों की पार्किंग कर देते हैं, जिस कारण सड़क जाम हो जाती है, इससे निजात मिलेगी। निगम ने बताया कि मार्केट में 18 चबूतरे भी हैं, जिसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है। इन चबूतरों में टोपी, दतुअन आदि की दुकान लगाने वालों को जगह दी जाएगी।

जगह नहीं मिलने से दुकानदार नाराज

वैसे दुकानदार जिनका 2016 के सर्वे में नाम था उन्हें ही दुकान आंवटित की गई है। ऐसे में अब वे लोग जिनका सर्वे या सूची में नाम नहीं है या जिनका नाम लॉटरी में नहीं निकला है, वे लोग भी दुकान लेने की जिद पर अड़े हैं। मार्केट में कुल 382 दुकानें ही बनाई गई हैं। जबकि दुकान के लिए 688 दुकानदारों ने आवेदन दिया था। लॉटरी के माध्यम से स्थान आंवटित किया गया है। राजधानी के नागा बाबा खटाल में पूरी राजधानी के लोग सब्जी और फल खरीदने पहुंचते हैं। यहां पर सब्जी और फलों की सबसे बड़ी मंडी लगती है। लेकिन सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले विक्रेताओं के कारण इस जगह पर आए दिन जाम की समस्या होती है। अब जिस वजह से यहां वेजिटेबल मार्केट बनाया गया, वो समस्या जस की तस बनी हुई है। दरअसल मार्केट में कुछ दुकानदारों को स्थान नहीं मिल सका है। जिस कारण से दुकानदार नाराज है। वहीं नगर निगम का कहना है कि जल्द ही सभी दुकानदारों को मार्केट में शिफ्ट कर नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिए जाएंगे। जो दुकानदार शिफ्ट नहीं करेंगे उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।