रांची (ब्यूरो) : इशान इशान लगा दो जान, इशान है या तूफान जीते हैैं शान से, जीते हैैं इशान से रांची के जेएससीए स्टेडियम में संडे को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान कुछ ऐेसे ही नारे गूंज रहे थे। मैच के दौरान झारखंड के इशान किशन की तूफानी पारी (93 रन) के साथ ही श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी (113 नाबाद) की बदौलत इंडियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर लखनऊ में हार का सिर्फ बदला ही नहीं लिया, बल्कि सीरीज में भी एक-एक से बराबरी कर ली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की भागीदारी निभाकर जीत दिलाई।

छक्कों की कर दी बरसात

तीसरे नंबर पर बैैटिंग करने उतरे इशान किशन ने अपनी तूफानी पारी में धुआंधार सात छक्के लगाकर स्टेडियम में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इशान ने 84 गेंदों पर चार चौके और सात छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली। हालांकि वो सेंचुरी बनाने से चूक गए। वनडे क्रिकेट में ये इशान किशन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। धौनी के होम ग्राउंड पर खेल रहे इशान ने दिखा दिया कि धौनी के बाद झारखंड से अगले धौनी बनने की राह पर वो चल पड़े हैैं। इशान की एक खासियत यह भी है कि वो भी धौनी की ही तरह बैट्समैन के साथ ही विकेटकीपर भी हैैं।

रोहित और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा

इशान ने मैच के दौरान सात छक्के लगाकर रोहित शर्मा और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ा। वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगानेवाले प्लेयर्स की लिस्ट में इशान किशन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैैं। इससे पहले दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और सौरभ गांगुली थे जो अब तीसरे नंबर पर आ गए हैैं। वहीं 8 छक्के लगानेवाले यूसुफ पठान पहले नंबर पर बरकरार हैैं।

वनडे की एक इनिंग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ छक्के

युसूफ पठान 8 छक्के

इशान किशन 7 छक्के

सौरव गांगुली 6 छक्के

रोहित शर्मा 6 छक्के