रांची (ब्यूरो) । कोकर से लालपुर जाने वाले रास्ते में सब्जी बेचने वालों के कारण हमेशा जाम लगा रहता है। इस जाम को हटाने के लिए कोकर डिस्टिलरी के पास वेजिटेबल मार्केट बनाया गया, लेकिन 4 महीने के बाद भी अब तक इसमें दुकानें शिफ्ट नहीं की जा सकी हैं। इस संबंध में रांची नगर निगम के अधिकारी भी कुछ बताने को तैयार नहीं है कि कब यहां वेजिटेबल मार्केट में दुकानें शिफ्ट की जाएंगी। लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक पहुंचने में वाहनों को जाम के कारण काफी समय लग रहा है।

नवंबर में हुआ है उद्घाटन

पिछले वर्ष 15 नवंबर को डिस्टिलरी पुल के पास वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन कराने के बाद भी निगम के अफसर दुकानें शिफ्ट नहीं कर पाए। हालात यह है कि दो से तीन लेन में सडक़ पर सिर्फ दुकानें लग रही हैं। ग्राहक भी वहीं वाहन लगाकर खरीदारी कर रहे हैं। इससे सडक़ संकरी हो जाती है और वाहन घंटों जाम में फंस रहे हैं।

102 दुकानों के लिए जगह

डिस्टिलरी पुल के पास नगर निगम ने 5.17 करोड़ खर्च करके वेजिटेबल मार्केट बनाया है। लेकिन मात्र 102 दुकानें ही लगाने की जगह है, क्योंकि एक दुकान के लिए 24 वर्गफीट जगह देनी है। वहीं मार्केट में जगह के लिए 637 दुकानदारों ने दावा किया है।

कोकर-लालपुर रोड पर लोड

कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है। ऐसे में कोकर-कांटाटोली से क्लब रोड होते हुए डोरंडा या एमजी रोड जाने वाले अब कोकर से लालपुर रूट से आना-जाना कर रहे हैं। इसके अलावा रोड के व्हाइट लाइन के बाहर जाकर दुकानें लगाई जा रही हैं। इससे लोड बढ़ गया है।

20 साल से सब्जी मंडी

लालपुर स्थित डिस्टिलरी पुल के पास 20 साल से सब्जी मंडी लग रही है। सब्जी के अलावा मांस और मछली की भी दुकानें संचालित की जाती हैं।

मार्केट में किसे मिलेगी जगह

विभागीय अधिकारी के मुताबिक जिन फुटपाथ दुकानदारों द्वारा 2016 में यहां दुकानें संचालित की जाती थीं, उनको प्राथमिकता पर मार्केट में दुकान आवंटित की जाएगी। दुकान के लिए अब तक 630 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि 2016 में फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे हुआ था, तब 335 लोगों ने अपना नाम नगर निगम में दर्ज करवाया था। निगम ने दुकान आवंटित करने के लिए 2016 के सर्वे को कट ऑफ डेट बना लिया है। ऐसे में निगम के सामने चुनौती है कि शेष दुकानदारों को किस जगह शिफ्ट किया जाए।

सुबह-शाम लगता है जाम

फिलहाल कोकर मार्ग पर दो समय भीषण जाम लगता है। ऐसा जाम की लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिलती। स्कूलों की छुट्टी होने पर और शाम 6 बजे के बाद भीषण जाम लगता है। इस जाम को हटने में घंटे भर से अधिक समय लग जाता है। जाम से निजात दिलाने के लिए यहां पुलिस जवानों की तैनाती की जा चुकी है पर उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ।

मार्केट भवन में पार्किंग भी

सडक़ किनारे सब्जी दुकान लगने के कारण लालपुर चौक से लेकर कोकर डिस्टिलरी पुल तक हर दिन जाम लगता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। वेजिटेबल मार्केट में इन दुकानदारों के शिफ्ट हो जाने से सडक़ जाम से निजात मिलेगी। इस वेजिटेबल मार्केट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जिससे सब्जी खरीदने पहुंचने वाले लोगों को वाहन पार्क करने में सुविधा हो।