रांची (ब्यूरो)। पूरे राज्य भर में विश्व महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इसी क्रम में सिटी के आर्सरी गार्डन, दिनकर नगर की महिलाओं द्वारा मशहूर सोना महापात्रा के महिला सशक्तिकरण से संबंधित गीत बेखौफ आजाद है जीना मुझे गाने पर नृत्य पेश किया। समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे उत्पीडऩ, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बलात्कार एवं प्रताडऩा पर समाज को एक संदेश पेश करते हुए बड़े ही रंगारंग तरीके से महिला दिवस आयोजित किया गया। होली के अवसर होने के कारण सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे पोशाक में कई तरह के कार्यक्रम पेश कर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने महिला दिवस के अवसर पर खुद को गौरान्वित किया।

कई कार्यक्रम हुए

आर्सरी गार्डन के गणमान्य अतिथि के द्वारा इन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो कि इनके समाज में मुख्य एवं अहम भूमिका अदा करने के लिए किया गया। कार्यक्रम के दौरान होली के गीत संबंधित कई प्रकार के दमशरास गेम, बूझो तो जानो गेम एवं कई प्रकार के नृत्य एवं गीत संगीत पेश किए गए जो कि महिला दिवस एवं होली दोनों के समायोजन का जीता जागता उदाहरण हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी महिलाओं का पोशाक एवं मोमेंटो रहा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जी भर के लुत्फ उठाया और प्रस्तुत कार्यक्रमों की तारीफ की। सभी कार्यक्रम आर्सरी गार्डन में संपन्न किया गया, जिसमें मुख्य भूमिका सलोनी, सोनी, वंदना, रेखा, स्वीटी, माधुरी, प्रार्थना एवं प्रीति के द्वारा किया गया।