रांची (ब्यूरो) । नामकुम में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति नामकुम बाजार द्वारा बाजार मैदान में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अखड़ा अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में झण्डा मिलन समारोह, अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता सह झांकि प्रदर्शन का अयोजन किया गया। समारोह में आसपास के विभिन्न जगहों से सोलह आखाड़ा व झांकियां शमिल हुई। इन झांकियों में विशेष कर महिलाएं भगवा रंग वस्त्र में पहुंची थी। वहीं छोटे-छोटे ब'चे व युवा राम, सीता लक्ष्मण, हनुमान और वानर सेनाए भूत बैताल आदि की झांकियों के साथ शामिल हुए।

कई गन्यमान्य शामिल हुए

वहीं दूसरी ओर विभिन्न अखाड़ों में महिलाओं के लड़कियों में अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन कर आर्कषण का केद्र रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में खिजरी विधायक राजेश क'छप, विशिष्ठ अतिथि में रामधनी सिंह, माता सीता लकड़ा, निदेशक अभिजित कर, पूर्व डीजी आईपीएस बीबी प्रधान, पूर्व अपर समाहर्ता बद्रीनाथ चैबे, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, कर्नल शशि भूषण, जिप सदस्य विपिन टोप्पो, रामअवतार केरकेट, थाना प्रभारी सुनील तिवारी, ओपी प्रभारी सुखदेव साहा, विविन टोप्पो, अनिता तिर्की शामिल हुए।

संघ ने बांटा गुड़ और चना

नामकुम के सदाबहार चैक के दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाण्क्य नगर नामकुम कि ओर से अखड़ाधारियों व झांकियों के लिए गुड़, चना, बदाम व शरबत का विशेष व्यवस्था किया गया। संघ के मनोज सिंह ने बताया कि रामनमवी पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष गुड़, चना व बादाम का वितरण करती है। उन्होंने कहा कि संघ का हमेशा प्रयास रहता है कि समाज में भाईचारा और समरसता बनी रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार झा, एस के सिंह सहित संघ के कई अन्य दर्जनों सदस्यों का योगदान रहा।