रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा के आतिथ्य में 22वीं प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन समागम का सफल आयोजन किया गया। दो दिवसीय लघु अधिवेशन समागम का अग्रेसन भवन में समापन हुआ। झारखंड प्रान्त से करीब 400 से अधिक युवा शामिल हुए। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, झारखण्ड के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं युवा साथी समेत समाज के कई सदस्य, अभिभावक शामिल हुए। झारखंड के पूरे प्रान्त से 300 से अधिक साथियों ने अभी तक अपना पंजीकरण करवाया। इस अधिवेशन के अंतर्गत झारखण्ड से मारवाड़ी समाज के युवा प्रतिभा को चुनकर उन्हें युवा रतन सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

पोस्टर का विमोचन

प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता के सफल मार्गदर्शन में, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, प्रांतीय उपह्द्यक्ष (मुखालय) युवा विशाल पाडियां, प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल के सहयोग से शाखा अध्यक्ष श्वेता भाला के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में जन सेवा पोस्टर का विमोचन किया गया, साथ ही मरुड़ी ऊर्जा का पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सबने अपनी अपनी बात एवं राय रखी। इस दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक, सभी शाखाओ को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिसमें चाइबासा शाखा, झुमरीतलैया, सुरभि शाखा, पेटरवार, खूंटी शाखा, रामगढ़ शाखा, रांची साउथ, हजारीबाग शाखा शामिल थी। समर्पण शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का अवार्ड भी मिला। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया, अध्यक्ष स्वेता भाला, सचिव सपना उपाध्यक्ष विनीता एवं समर्पण की सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा.उपयोक्त जानकारी समर्पण शाखा की प्रेस प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।