नई दिल्ली (एएनआई)। जेएनयू हिंसा मामले में हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने कहा, जेएनयू राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र है, हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम जेएनयू में हुए हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और कहना चाहेंगे कि वे हमारे कार्यकर्ता थे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पिंकी चौधरी द्वारा किए गए दावों की जांच की जा रही है।


फेस रिकाॅग्नाइजेशन सिस्टम का भी सहारा ले रही है पुलिस

सूत्रों के मुताबिक जेएनयू पर हमला करने वाले नकाबपोशों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस वीडियो फुटेज के साथ ही फेस रिकाॅग्नाइजेशन सिस्टम का भी सहारा ले रही है। देश की राजधानी में स्थित जेएनयू में रविवार 5 जनवरी को नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला हुआ था। इसमें जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 18 से अधिक स्टूडेंट घायल हुए थे।

जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर 5 जनवरी को एफआईआर

जेएनयू कैंपस में शनिवार को भी बवाल हुआ था। एएनआई के मुताबिक 4 जनवरी को सर्वर रूम में तोड़फोड़ व मारपीट करने के लिए जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य (आरोपी कॉलम में नाम नहीं, लेकिन विस्तार सूची में) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर 5 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी।

National News inextlive from India News Desk