पुलिस को आदेश

जोधपुर अदालत ने पुलिस को योग गुरु बाबा रामदेव की मुसीबतें और बढा दी हैं. अदालत ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद हनीमून टिप्पणी के लिए बाबा रामदेव के खिलाफ जांच शुरू की जाए. अदालत ने पुलिस को रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया और साथ ही कहा कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शुक्रवार को जोधपुर के विजय राव की ओर से उनके वकील एम ए राव द्वारा दाखिल याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया.

विवादास्पद टिप्पणी

याचिका में मांग की गयी थी कि रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दलित समुदाय के संबंध में उनकी टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. रामदेव ने पिछले महीने ये बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था. रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी दलितों के घरों में हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं. वहीं रामदेव की इस टिप्पणी की अलोचना होने के बाद उन्होंने खेद जताया था.

National News inextlive from India News Desk