चेन्नई (आईएएनएस)। जो रूट अपने 100 वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में यह कीर्तिमान स्थापित किया। 100 वें टेस्ट में पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक का था, जिन्होंने 2005 में बेंगलुरु में भी भारत के खिलाफ 184 रन बनाए थे। रूट ने अश्विन की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़कर अपने दोहरे शतक को हासिल किया। यह रूट का पांचवां दोहरा शतक था और वह इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। पूर्व टीम के साथी और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने भी पांच दोहरे शतक लगाए हैं।

100 वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज
रूट अपने 100 वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज भी हैं। कॉलिन कॉड्रे (1968 में 104 बनाम ऑस्ट्रेलिया), जावेद मियांदाद (1989 में 145 बनाम भारत), गॉर्डन ग्रीनिज (1990 में 149 बनाम इंग्लैंड), एलेक स्टीवर्ट (2000 में 105 बनाम वेस्ट इंडीज), इंजमाम उल हक (2005 में 184 बनाम भारत) ), रिकी पोंटिंग (2006 में बनाम दक्षिण अफ्रीका और नाबाद 120), ग्रीम स्मिथ (2012 में 131 बनाम इंग्लैंड) और हाशिम अमला (2017 में श्रीलंका बनाम 134) ने इससे पहले अपने 100 वें टेस्ट में शतक बनाए हैं।

एक ही देश में कीर्तिमान करने वाले तीसरे खिलाड़ी
रूट तीसरे क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने अपना पहला और 100 वां टेस्ट मैच एक ही देश में खेला । रूट ने 2012 में नागपुर में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी जब इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारत के कपिल देव और वेस्ट इंडीज के कार्ल हूपर अन्य दो क्रिकेटर हैं जिन्होंने ऐसा किया है।

ब्रैडमैन के रिकाॅर्ड की बराबरी की
जो रूट ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकाॅर्ड की भी बराबरी कर ली। ब्रैडमैन के बाद लगातार 150 से अधिक रन बनाने वाले रूट दूसरे कप्तान बन गए। रूट ने चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका में अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रन बनाए थे। वह लगातार तीन टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाले 7 वें खिलाड़ी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk