जोशीमठ (एएनआई)। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में लैंड सब्सिडेंस यानी कि भूधंसाव जारी है। 5 साै अधिक प्रतिष्ठानों में यहां पर दरारे आ चुकी है। इसकी वजह से वर्षों से रह रहे परिवार पलायन को मजबूर हो रहे हैं। वहीं हालातों को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर अलर्टनेस बढ़ा दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ और उसके आसपास सभी निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है, क्योंकि कस्बे की इमारतों में दरारें आ गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ में स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं। जोशीमठ में लगातार हो रहे भूधंसाव को देखते हुए राज्य सरकार ने स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को इलाके में भेजा है। इसके अलावा सीएम धामी ने शुक्रवार को भूस्खलन में अपने घर गंवाने वाले लोगों के लिए कस्बे में एक बड़ा अस्थाई पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

पानी के रिसाव के कारण घरों में बड़ी दरारें

वहीं चमोली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को भी इलाके में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, "लगातार भूधंसाव के कारण, एनडीआरएफ को बुलाया गया है और विशेषज्ञों की टीम में भूवैज्ञानिक, भवन विशेषज्ञ, आईआईटी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। अब तक कुल 38 परिवार विस्थापित हो चुके हैं। गौरतलब है कि जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने कहा कि मारवाड़ी वार्ड में जमीन के अंदर से पानी के रिसाव के कारण घरों में बड़ी दरारें आ गई हैं।

लोगों ने बद्रीनाथ हाईवे को जाम कर दिया

जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने हालातों को सरकार और प्रशासन से गंभीरता से लेने की मांग में गुरुवार की सुबह बद्रीनाथ हाईवे को जाम कर दिया। चमोली जिला प्रशासन के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार 561 प्रतिष्ठानों में से रविग्राम वार्ड में 153, गांधीनगर वार्ड में 127, मारवाड़ी वार्ड में 28, लोअर बाजार वार्ड में 24, सिंहधर वार्ड में 52, मनोहर बाग वार्ड में 71, अपर बाजार वार्ड में 29, सुनील वार्ड में 27 और परसारी में 50 में दरारें आने की सूचना है। इसके कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत अगले आदेश तक होटल व्यू और मलारी इन के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk