कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shah Rukh Khan Health Update: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख खान की अचानक बिगड़ी तबियत ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया। बीते दिन एक्टर को लू लगने की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया। हीटवेव से शाह रुख की इस बिगड़ती तबीयत को देख उन्हें तुरंत अहमदाबाद के स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॅाक्टर्स ने उन्हें एडमिट किया और उनका इलाज शुरू किया। बता दें कि, शाह रुख खान के एडमिट होने के तुरंत बाद ही उनकी पत्नी गौरी भी हॅास्पिटल पहुंच गई थीं।

जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट
हॉस्पिटल में इलाज के बाद शाह रुख को उसी दिन शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसी बीच अब केकेआर की को-ओनर और एक्ट्रेस जूही चावला ने शाह रुख खान की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जूही ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान बताया कि, "बीती रात शाह रुख खान की तबीयत कुछ खास नहीं थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। भगवान ने चाहा तो, वह जल्द ही वीकेंड पर सही हो जाएंगे और फाइनल में अपनी टीम के लिए चीयर कर रहे होंगे।"

फाइनल्स में पहुंची किंग खान की टीम KKR
बीती 21 मई को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में अपनी शाह रुख खान अपनी टीम केकेआर को चीयर करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शाह रुख खान की टीम केकेआर ने काफी अच्छा परफॉर्म किया। जिस वजह से अब वो सीधा फाइनल्स में पहुंच चुकी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk