- चेन पुलिंग कर पैसेंजर्स ने रोकी ट्रेन, पैसेंजर्स को समझा बुझा कर दिल्ली के लिए रवाना की गई ट्रेन

KANPUR। लखनऊ से दिल्ली जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में एसी कूलिंग न होने की वजह से पैसेंजर्स ने कानपुर स्टेशन पर हंगामा किया। लखनऊ में शिकायत करने के बावजूद रेलवे अधिकारियों ने कानपुर स्टेशन में समस्या का समाधान होने की बात कर पैसेंजर्स को टाल दिया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर पैसेंजर्स का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना हो चुकी स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की चेन खींच कर उसे रोक लिया। जिसके बाद पैसेंजर्स हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने एसी का मेंटीनेंस कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया।

20 मिनट खड़ी रही ट्रेन

रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक संडे की शाम घटना की वजह से स्वर्ण शताब्दी कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 20 मिनट तक खड़ी रही। जिससे पैसेंजर्स को कई तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पैसेंजर्स के हंगामे पर एसी मेंटीनेंस वर्क मौके पर पहुंचा था। जिसने मेंटीनेंस कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया था।