- परेड चैराहे से स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनाई जाएगी टू-व्हीलर पार्किंग, सुविधाओं में होगा इजाफा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : परेड चौराहा से बड़ा चौराहा जाने वाली रोड पर जाम को खत्म किया जाएगा। नवीन मार्केट के बाहर रोड किनारे बनी 64 पार्किंग में सिर्फ फोर व्हीलर्स की पार्किंग होगी। परेड चौराहे से स्टेडियम की तरफ जाने वाली रोड पर अलग से टू-व्हीलर पार्किंग बनाई जाए। जिसमें सिर्फ नवीन मार्केट कर्मी ही अपनी गाड़ी पार्क करेंगे। इसके लिए केडीए को 1 हफ्ते का टाइम दिया गया है। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश। कमिश्नर ऑफिस में मीटिंग के दौरान एडीएम सिटी, अपर नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

----------------

नवीन मार्केट में होंगे ये बदलाव

-नवीन मार्केट के अन्दर ओपन स्पेस में 5 से 7 स्टॉल लगाए जाएंगे।

-कियोस्क (जूस, काफी, चाय) का आवंटन लॉटरी से होगा।

-एक मिक्की माउस की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी।

-ट्वॉयलेट्स की सफाई और जलापूर्ति के लिए केडीए नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा।

-एक वॉटर एटीएम की नगर निगम द्वारा लगाया जाएगा।

-क्रिस्टल पार्किंग और नवीन मार्केट में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

-परेड चैराहे से स्टेडियम रोड, म्योर मिल की तरफ फोर-व्हीलर्स के लिए पार्किंग तलाशी जाएगी।