- करन रेड और ब्लू ने खेल-सेल और नीलकंठ ब्लू को दी मात

- अन्य मुकाबले में स्टेनफोर्ड ने नीलकंठ ग्रीन को हराया

Meerut : स्थानीय करन पब्लिक स्कूल व नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के मैदान पर चल रहे करन क्रिकेट एकेडमी एवं नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी चैंपियनशिप 2015 के चौथे दिन तीन मुकाबले खेले गए। जहां करन रेड और करन ब्लू ने खेल-सेल 11 और नीलकंठ ब्लू को मात दी। वहीं तीसरे मुकाबले में स्टेनफोर्ड 11 ने नीलकंठ ग्रीन को हराया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 15 और 16 अगस्त को सेमिफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

स्टेनफोर्ड ने जीता 10 विकेट मैच

नीलकंठ ग्रीन ने पहले टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 115 रन पर ढेर हो गई। आस मो। ने 17 रन, चीनू ने 30 रन की पारी खेली। वहीं अकस्ति ने 3 और अनुराग ने दो विकेट लिए। जवाब में स्टेनफोर्ड 11 की टीम ने 15.1 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। अनुराग गौतम ने 80 और सचिन ने 20 रन की नाबाद पारियां खेली।

करन रेड ने खेल सेल 11 को हराया

करन रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। अबरार ने सबसे अधिक 75 रन की पारी खेली। आमिर ने 27 और अनमोल ने 20 रन का स्कोर किया। प्रमोद और अंशुल ने तीन-तीन विकेट लिए। बसंत और हर्ष को एक-एक विकेट मिला। जवाब में खेल-सेल 11 की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 120 रन ही बना सकी।

करन ब्लू ने नीलकंठ ब्लू को दी मात

तीसरे और दिन के आखिरी लीग मुकाबले में टॉस करन ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग की। करन ब्लू ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन की पारी खेली। आदित्य ने टूर्नामेंट का तीसरा शतक मारते हुए 100 रन बनाए। करन सिंह ने 50 रन की पारी खेली। जवाब में नीलकंठ ब्लू की टीम 16 ओवर में ही 148 रन पर ऑलआउट हो गई। अनिकेत 40 और अर्जुन ने सबसे अधिक रन बनाए। वहीं करन की ओर से शिवा ने हैट्रिक लेते हुए चार विकेट हासिल किए।