-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज हुआ हेल्थ चेकअप कैंप

-डाक्टर्स ने बच्चों के आंख, दांत व हाईजीन समेत अन्य प्रॉब्लम की जांच की

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इमामी हेल्दी एंड टेस्टी प्रजेंट्स 'हेल्दी फूड, हेल्दी स्कूल' एक्टिविटी के अन्तर्गत गुरुवार को दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप आर्गनाइज किया गया। यह आयोजन शिवकुटी के नारायणी आश्रम में स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में किया गया। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों का कम्प्लीट हेल्थ चेकअप किया। चेकअप के बाद बच्चों को उनकी प्रॉब्लम के अकॉर्डिग एडवाइस भी दी गई।

कई हेल्थ इश्यूज आए सामने

हेल्थ कैंप के दौरान अलग-अलग क्लास के बच्चों का चेकअप किया गया। इस दौरान आई स्पेशलिस्ट्स और डेंटिस्ट्स की टीम ने काफी गहनता से बच्चों की जांच की। कई बच्चों में एज और हाइट के मुकाबले वजन कम पाया गया। वहीं कुछ ग‌र्ल्स में खून की कमी होने की प्रॉब्लम्स भी सामने आई। वहीं कई बच्चों में विजन की प्रॉब्लम डिटेक्ट हुई। ऐसे बच्चों को आई स्पेशलिस्ट ने चश्मा सजेस्ट किया। वहीं कम वजन और कम हाइट वाले बच्चों को बैलेंस्ड डाइट लेने की सलाह डॉक्टर्स द्वारा दी गई।

ये प्राब्लम हुई डिटेक्ट

प्रॉब्लम परसेंटेज

- ग‌र्ल्स में एनीमिया 10-15

- अंडर वेट 30-40

- विजन प्रॉब्लम 10-15

- हाईजीन प्रॉब्लम 30-40

- दांत में कीड़े और प्रॉपर ब्रशिंग नहीं 50- 60

- विटामिन ए व सी की कमी 30-40

इन्होंने किया हेल्थ चेकअप

1- डॉ। सचिन प्रकाश

2 - डा। मनोज मिश्रा

3 - डॉ। दिलीप

4 - डॉ। सूर्यभान कुशवाहा