शक्ति हासिल कर ली

वहीं उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए में प्रकाशित लेख में अजीबोगरीब तर्क देते हुए परमाणु परीक्षण का बचाव किया गया है। इसके मुताबिक सद्दाम और गद्दाफी के साथ जो कुछ हुआ वह इस बात का प्रमाण है कि परमाणु हथियार हासिल करने की चाहत छोड़ने वाले देशों के साथ क्या हो सकता है? लेख के जरिये दक्षिण कोरिया को चेतावनी भी दी गई है। इतना ही नहीं, प्योंगयांग ने चौथे परमाणु परीक्षण को महान घटना करार देते हुए कहा कि इससे उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अन्य शत्रु देश की सेना से अपनी सीमा की प्रभावशाली तरीके से रक्षा करने की शक्ति हासिल कर ली है। इसके अनुसार, इतिहास यह साबित करता है कि बाहरी आक्रांताओं से मुकाबला करने के लिए परमाणु हथियार बेहतरीन उपाय है।

परीक्षण की निगरानी

सद्दाम और गद्दाफी को परमाणु हथियार से दूर रखने के कारण ही इराक एवं लीबिया में इनका पतन हुआ। साथ ही कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार से दूर रहने की नसीहत देना उसी तरह है जैसे आसमान को गिरते हुए देखने की इच्छा रखना। उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण (एसएलबीएम) करने का वीडियो जारी किया है। दक्षिण कोरिया ने हालांकि इस वीडियो को पुराना बताया है। सियोल के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने दिसंबर में जापान सागर में एसएलबीएम का तीसरा परीक्षण किया था। ताजा वीडियो में पनडुब्बी से मिसाइल दागते हुए दिखाया गया है। वीडियो में किम जोंग उन परीक्षण की निगरानी कर रहे हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk