जर्सी के पिछले हिस्से में लगेगा एड
टीम ने दिल्ली स्थित मैनकाइंड फार्मा कंपनी मैनफोर्स को अपना स्पांसर बनाया है. टीम के सह-मालिक मोहित बर्मन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, मैनफोर्स का लोगो जर्सी के पीछे वाले हिस्से पर दिखाई देगा.
वहीं खबर है कि सभी प्लेयर्स को इस विज्ञापन वाली जर्सी दे दी गई है. हालांकि लाल और सिल्वर रंग की यह जर्सी कई प्लेयर्स को थोड़ी अटपटी लग रही है.  इनमें से कुछ का कहना है कि उन्हें कंडोम के विज्ञापन वाली जर्सी पहनने में शर्म महसूस होगी.

मेरा परिवार क्या सोचेगा?

टीम के एक प्लेयर्स ने इस प्रतिक्रिया दी कि मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या कहूं. मेरा परिवार मैच देख रहा होगा, तो उन्हें कैसे लगेगा. दोस्त भी हम पर खींटाकशी करेंगे. आपको बताते चलें कि टीम का पहला मैच 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होना है. अब ऐसे में जब ये खिलाड़ी यह जर्सी पहनकर मैदार में उतरेंगे, तो सभी दर्शकों को ध्यान मैच से ज्यादा कंडोम वाले एड पर होगा.

गवर्निंग काउंसिल का क्या है कहना

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि हमने टीवी पर इस तरह के कई एड देखे हैं. आईपीएल में किसी कंपनी को इस तरह से विज्ञापन करने से रोकने का कोई नियम नहीं है. ऐसे में पंजाब की टीम की जर्सी पर कंडोम के एड की पूरी छूट है. फिलहाल आईपीएल में स्पांसरशिप को लेकर कोई नियम तो नहीं हैं, लेकिन इस तरह की कंपनी के साथ डील करने वाली पंजाब पहली टीम है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk