1- इस दुनिया के हर 13 लोगों में से एक फेसबुक यूजर है।

2- फेसबुक दुनिया की 70 भाषाओं में उपलब्ध है।

3- फेसबुक के निर्माण के शुरूआती दौर में इंजीनियर्स की इच्छा थी की लाइक बटन को ऑसम बटन के नाम से जाना जाए।

4- क्या आप जानते हैं कि विश्व में 83 प्रतिशत वेश्याओं का अपना फेसबुक पेज है। 

5- पूरी दुनिया से फेसबुक को हैक करने के प्रतिदिन करीब छह लाख प्रयास होते हैं।

6- जब आप साइन आउट कर देते हैं उसके बावजूद फेसबुक आपकी विजिट की हुई साइट्स को ट्रैक करता रहता है।

Facebook CEO

7- आप चाह कर भी अपने चार साथियों के साथ 4 फरवरी 2004 को फेसबुक को शुरू करने वाले इसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अपने फेसबुक पेज पर ब्लॉक नहीं कर सकते।

8- अब तक शब्द 'पोक' का अर्थ स्पष्ट नहीं है।

9- फेसबुक पर प्रतिदिन करीब 350 मिलियन तस्वीरे अपलोड की जाती हैं।

10- फेसबुक के करीब 745 मिलियन मोबाइल यूजर्स हैं। 

Facebook page

11- 1.01 अरब लोग प्रतिदिन फेसबुक पर लॉग ऑन करते हैं।

12- फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में महिलाओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा है। जहां इसके यूजर्स में 80 प्रतिशत महिलायें तो पुरुष 76 प्रतिशत ही हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk